To fight for your rights, to protest against the wrongs, to raise public awareness .. these are the subjects of today's images from 3 different countries.
अपने अधिकारों के लिए लड़ना, गलत बात का विरोध करना, जन चेतना जगाना .. यही विषय है आज की तस्वीरों का तीन विभिन्न देशों से.
Lottare per i propri diritti, protestare contro le violazioni, sensibilizzare l'opinione pubblica .. sono i soggetti delle immagini di oggi, da 3 diversi paesi.
***
ऐसे मौकों पर 'एकला चालो रे' वाली बात सम्बल का काम करती है.
ReplyDeleteव्यस्था परिवर्तन की शुरूआत ऐसे ही होती है.
सुन्दर.
कितने ही प्रदर्शन, विरोध, हड़तालें मिला कर धीरे धीरे परिवर्तन लाती हैं, पर कितनी बार यह विरोध दबा दिये जाते हैं, कभी लाठियों से, कभी बन्दूकों से.
Deleteबीच वाले चित्र में स्त्रियाँ नहीं हैं। भारत इस मामले में पीछे है। स्थिति सुधारनी होगी।
ReplyDeleteदिनेश जी, शायद इसलिए क्योंकि रेलवे कुली के काम में स्त्रियाँ नहीं होती या कम होती हैं :)
Deleteबहुत जरूरी हैं विरोध भी.
ReplyDelete:))))) यानि विरोध का विरोध नहीं करना चाहिये?
Delete