Tuesday 19 March 2013

Protest - Protesta - विरोध

California group for gay and lesbian rights, Bologna, Italy - S. Deepak, 2012
Railway porters' protest march, Delhi, India - S. Deepak, 2008
Iranian students' protest for democracy in Iran - S. Deepak, 2009

To fight for your rights, to protest against the wrongs, to raise public awareness .. these are the subjects of today's images from 3 different countries.

अपने अधिकारों के लिए लड़ना, गलत बात का विरोध करना, जन चेतना जगाना .. यही विषय है आज की तस्वीरों का तीन विभिन्न देशों से.

Lottare per i propri diritti, protestare contro le violazioni, sensibilizzare l'opinione pubblica .. sono i soggetti delle immagini di oggi, da 3 diversi paesi.

***

6 comments:

  1. ऐसे मौकों पर 'एकला चालो रे' वाली बात सम्बल का काम करती है.
    व्यस्था परिवर्तन की शुरूआत ऐसे ही होती है.

    सुन्दर.

    ReplyDelete
    Replies
    1. कितने ही प्रदर्शन, विरोध, हड़तालें मिला कर धीरे धीरे परिवर्तन लाती हैं, पर कितनी बार यह विरोध दबा दिये जाते हैं, कभी लाठियों से, कभी बन्दूकों से.

      Delete
  2. बीच वाले चित्र में स्त्रियाँ नहीं हैं। भारत इस मामले में पीछे है। स्थिति सुधारनी होगी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिनेश जी, शायद इसलिए क्योंकि रेलवे कुली के काम में स्त्रियाँ नहीं होती या कम होती हैं :)

      Delete
  3. बहुत जरूरी हैं विरोध भी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. :))))) यानि विरोध का विरोध नहीं करना चाहिये?

      Delete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers