Verona, Italy: Todays pictures present windows of the old fort of Verona. These renaisance style windows built in sixteenth century are known by the names of bifora, trifora, etc. according to the number of openings that they have. I like the sensation of sun down and the lengthening evening shadows of these pictures. Verona is mentioned in three books of Shakespear, the most famous of which is Romeo Juliet.
वेरोना, इटलीः आज की तस्वीरों में वेरोना शहर के पुराने किले की खिड़कियों की तस्वीरें हैं. रिनेसेंस शैली की सोलहवीं शताब्दी की इन खिड़कियों को बीफ़ोरे, त्रीफ़ोरे यानि, दो छेद वाली, तीन छेद वाली जैसे नामों से जाना जाता है. मुझे इन तस्वीरों में डूबते सूरज की अनूभूति और संध्या की बढ़ती छाया अच्छी लगती है. वेरोना शहर का नाम शेक्सपियर की तीन किताबों में मिलता है, जिनमें से सबसे अधिक प्रसिद्ध रोमियो जूलियट है.
Verona, Italia: Le foto di oggi presentano le finestre rinascimentali del Castelvecchio di Verona. Mi piace la sensazione del tramonto e le ombre serali che si allungano di queste foto. La città di Verona appare in tre libri di Shakespear, dei quali il più famoso è Romeo e Giulietta.
त्रीफ़ोरे. राजस्थानी में शब्द है तिरबारी (त्री-बारी. बारी यानी झरोखा) एक सी शब्द रचना.
ReplyDeleteदुसरी तस्वीर में टेक्सचर प्यारा लगा. पहली तस्वीर से लगता है, टूट-फूट होने लगी है.
आज के आर्किटेक्टों को तो पता ही नहीं कि एसा सुंदर भी कुछ बनाया जा सकता है.
ReplyDeletenice .
ReplyDelete