Monday, 18 January 2010

Venus - Venere - वीनस





Verona, Italy: The title of this sculpture by British artist Marc Quinn is "Venus Myth". Perhaps he had found inspiration for it in a women doing Yoga exercises? Somehow it made me think about women today, tied in knots because society expects them to be working, beautiful, with well kept houses, good cooks and mothers, ... Maybe that is the sign of good art that it makes you reflect on different things!

वेरोना, इटलीः ब्रिटेन के शिल्पकार मार्क क्विन की इस कृति का नाम है "वीनस मिथक". शायद उन्हें इसकी प्रेरणा योग करती युवती से मिली, पर इसे देख कर मुझे इसमें आज की नारी दिखती है, गाँठों में बंधी, जिससे अपेक्षा की जाती है कि कमाये, सुंदर दिखे, घर साफ़ रखे, खाना अच्छा बनाये, अच्छी माँ बने. शायद यही कला की सफलता है कि देखने वालों के मन में विभिन्न प्रश्न उठाये. आप को इस वीनस में क्या दिखता है?

Verona, Italia: Il titolo di questa scultura del artista inglese Marc Quinn è "Mito di Venere". Forse aveva trovato ispirazione per questa creazione in una ragazza che esercitava Yoga? Mi ha fatto pensare alla situazione delle donne, dalle quale si aspetta che abbiano un lavoro, che siano belle, che tegono la casa in ordine, che siano buone cuoche e madri, ... Forse è il segno di buona arte che ti fa pensare a cose diverse!

6 comments:

  1. राजस्थान की बंजारा लड़कियां भी ऐसे करतब दिखाती हैं । बंजारे यूरोप गये (या वहां से आये)- यह आद आया।

    ReplyDelete
  2. युवती का शानदार संतुलन नजर आता है. सुन्दर शिल्प है. उपरी होंठ बीच से कटा है जो वास्तव में नहीं होता मगर इन दिनों फैशन में है. सामान्यतः इस प्रकार के शिल्प नग्न होते है, इसमें निम्नतम कपड़े पहनाए गए है.

    आप शिल्पों की तस्वीरे पोस्ट करते है और मुझे ऐसे शिल्प बेहद पसन्द है.

    ReplyDelete
  3. सुन्दर शिल्प!
    ये कलाकृति नारी जीवन में हर तरफ संतुलन बना कर रखने की वास्तविकता को दर्शाती है।

    ReplyDelete
  4. बंजारे भारत से गए थे. जिप्सी कहा जाता है शायद उन्हे.

    ReplyDelete
  5. चित्र देखने के बाद ठीक वही विचार मन में आया जो आप का बना है।

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers