Saturday, 16 January 2010

Rights - Diritti - अधिकार





Verona, Italy: Many countries have laws or tried to have laws that ask for compulsory sterlization of persons with disabilities. British artist Alison Lapper was born without arms. When British sculptor Marc Quinn made the statue of nude pregnant Alison, it provoked lot of debate. It forces you to think about rights of persons with disabilities. I had seen it a few years ago in Trafalgar square in London. It came to Verona for an exhibition of Marc Quinn, so I had a second opportunity to see it.

वेरोना, इटलीः कई देशों में कानून हैं या नये कानून बनाने की कोशिश की गयी है कि विकलांग लोगों का ओपरेशन कर दिया जाये जिससे उनके बच्चे ही पैदा न हों. ब्रिटेन की चित्रकार और कलाकार एलिसन लेप्पर बिना बाजू, हाथों के पैदा हुई थीं. ब्रिटेन के शिल्पकार मार्क क्विन ने जब गर्भवति एलिसन की प्रतिमा बनायी तो उसकी बहुत चर्चा हुई. यह प्रतिमा हमें विकलांग लोगों के जीवन अधिकारों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है. मैंने यह प्रतिमा कुछ साल पहले लंदन के त्रफालगर स्क्वायर में देखी थी और इस पर लिखा भी था. इसे इटली के वेरोना शहर में क्विन की एक प्रदर्शनी के लिए लाया गया था तो दोबारा देखने का मौका मिला.

Verona, Italia: Diversi paesi hanno leggi o hanno cercato di approvare leggi che chiedono per la sterlizzazione obbligatoria delle persone con disabilità. L'artista inglese Alison Lapper era nata senza braccia. Quando il scultore inglese Marc Quinn creo la statua di nuda Alison in evidente stato di gravidanza, provocò molte discussioni. La statua ti costringe a pensare riguardo i diritti delle persone con disabilità. L'avevo già visto a Londra qualche anno fa, quando era stata esposta in Trafalgar square. L'avevano portato a Verona per una mostra di Quinn, così ho avuto una seconda opportunità di apprezzarla.

6 comments:

  1. विकलांग संतान पैदा नहीं कर सकते ऐसा कानून मुझे लगता है अमानविय है.

    ReplyDelete
  2. बच्चे पैदा करने पर रोक का कानून किन देशों में हैं?

    ReplyDelete
  3. जन्म से विकलांग होने क्या व्यक्ति मनुष्य नहीं रह जाता? तब तो उन्हें पैदा करने वाले भी मनुष्यता के प्रति अपराधी रहे होंगे। उन को सजा देने का भी प्रावधान जरूर होगा।
    क्या अमानवीयता है।
    मूर्ति शिल्प अद्भुत है। सामाजिक मांग की पूर्ति भी।

    ReplyDelete
  4. बच्चों की बात अलग. मूर्तिकार को हाथ भी बनाने चाहिये थे.

    ReplyDelete
  5. अफलू जी, कुछ वर्ष पहले कुछ जापानी लोगों से बात हुई थी जहाँ कुष्ठ रोगियों की जबरदस्ती नसबंदी के कानून को १९९६ में बदला गया था. दो तीन वर्ष पहले इस तरह का कानून मंगोलिया की संसद में रखा गया था जिसमें मानसिक रोगियों के विकीपीडिया के लिए जबरदस्ती नसबंदी की बात थी. बहुत सी जगह कानून नहीं हैं लेकिन परिवार वाले डाक्टरों की मदद से विकलांग बच्चों की किशोरावस्था में नसबंदी करवा देते हैं, विषेशकर मानिसक रोग या डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों की. इस पृष्ठ पर शायद आप को अधिक जानकारी मिल सकती है कि यह बात केवल पुरानी नहीं बल्कि रंग बदल कर बार बार उभरती रहती है:
    http://en.wikipedia.org/wiki/Compulsory_sterilization

    ReplyDelete
  6. I think itz okay if they are operated upon without telling them . Otherwise it will depress them further,but at the same time it is not possible to hide the after-effects of operation so it is inhuman indeed. Who will come forward to look after the kids but? That is another Big 'q' mark.

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers