Wednesday, 21 March 2012

Sad - Tristi - उदास

Waiting for funeral, Canchungo, Guinea Bissau - S. Deepak, 2007
Waiting for funeral, Canchungo, Guinea Bissau - S. Deepak, 2007
Waiting for funeral, Canchungo, Guinea Bissau - S. Deepak, 2007

Canchungo, Guinea Bissau: When we reached the village, everyone looked sad. We asked and were told that someone had died and everyone was waiting for the funeral to begin.

कनछुँगो, ग्विनेया बिसाऊः गाँव में पहुँचे तो सब लोग उदास से दिखे. पूछा तो मालूम चला कि किसी की मृत्यू हो गयी थी और उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी की प्रतीक्षा में सब लोग बैठे थे.

Canchungo, Guinea Bissau: Quando siamo arrivati nel villaggio, tutti sembravano tristi. Abbiamo chiesto e ci hanno raccontato che era morto qualcuno e che tutti aspettavano l'inizio del funerale.

***

15 comments:

  1. They are in mourning..clearly seen through your photoshoot

    ReplyDelete
  2. उदासी की इतनी सुंदर तस्वीरें ! वाह !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बात तो आप की ठीक है दिनेश जी, उदासी की तस्वीरें सुन्दर नहीं होनी चाहिये, कुछ उदास सी होनी चाहियें :)

      Delete
  3. सच, बहुत उदास है लोग.

    मैंने वृत्तचित्र में देखा है कि पश्चिमी अफ्रीका में लोग अपने लिए बहुत सुन्दर और अनोखे ताबूत बनवाते हैं. जो शराब का शौक़ीन होता है वह बोतल जैसा और जो कभी हवाई जहाज में नहीं बैठा वह अपने लिए एयरप्लेन जैसा ताबूत बनवाता है, ज़ाहिर है कि समृद्ध लोग ही ऐसा कर पाते होंगे. और वहां वूडू का भी बड़ा जोर है. हाट-बाजारों में अजीब तांत्रिक वस्तुएं मिलतीं हैं जैसे छिपकलियों की पूँछें और कौवों की चोंच आदि.

    सुना है कि अफ्रीका में महिलाओं के लिए नंगे पैर दिखाना बड़ा अभद्र मानते हैं. सीना ढका न हो तो चलता है लेकिन पैर खुले नहीं होने चाहिए. यह कितना सच है, पता नहीं.

    क्या आप माली भी गए हैं? चित्रों में वह बड़ी अनूठी जगह दिखती है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. निशांत यह सब बातें, इस देश में नहीं देखीं.

      मैं माली कभी नहीं गया, वहाँ बमाको में बहुत साल पहले मेरे एक मित्र की मृत्यू हो गयी थी एक्सीडैंट में, तब से जब भी वहाँ जाने की बात हुई मैंने मना कर दिया.

      Delete
  4. Replies
    1. Nishant, only yesterday I discovered that some comments can also go to spam automatically! I will unspam it. I also need to disactivate this option of automatic spamming! Sorry :)

      Delete
  5. मृत्यु - सबसे बड़ा सत्य ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ जीवन का एक सच, अंतिम सच

      Delete
  6. The mood is captured perfectly. They are quite elaborately attired for a funeral.

    ReplyDelete
  7. I think dressing up for funerals is seen as mark of respect for the dead. Thanks Shiju

    ReplyDelete
  8. Very difficult scenes to capture and you have done well .

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers