Milan, Italy: Oscar wining set designer Dante Ferretti has designed a series of shops selling fruits, vegetables, meat, wine, etc. at the World Expo 2015. Like the film sets, everything in these beautiful shops is artificial.
मिलान, इटलीः विश्व एक्स्पो 2015 में ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले फ़िल्म सेट डिज़ाइनर दान्ते फेर्रेत्ती ने फ़ल, सब्जी, मीट, वाइन आदि की विभिन्न दुकाने बनायी हैं. फ़िल्मी सेट की तरह की तरह इन सुन्दर दुकानों में हर चीज़ नकली है.
Milano, Italia: Per l'Expo 2015, il scenografo premio oscar Dante Ferretti ha disegnato una serie di negozi che vendono frutta, verdura, carne, vino, ecc. Come le scenografie dei film, tutto in questi negozi è finto.
***
बहुत सुंदर बनाया है.
ReplyDeleteहाँ देखने में बहुत सुन्दर है. कुछ आश्चर्य सा होता कि किस तरह हर अंगूर का दाना, हर संतरा, हर दाल सब्जी, इस तरह बनाये गये हैं!
DeleteThanks Rupam
ReplyDeleteसुन्दर है.. और रियलिटी के काफी करीब भी लग रहा है.... अगर अाप नहीं बताते तो पता नहीं चल पाता....
ReplyDeleteछहः महीने तक इन दुकानों को ऐसे ही सजे रहना है, अगर असली होतीं तो हर दूसरे दिन नया समान लाना पड़ता :)
Deleteबहुत ही खूबसूरत सजाया है ! भारत में होती तो कब की कोई उठा ले गया होता !!
ReplyDeleteयोगी, यह दुकाने एक्ज़ीबीशन का हिस्सा हैं, भारत में होती तो शायद इनके करीब इनकी देखभाल के लिए गर्ड तैनात कर देते! :)
Delete