Wednesday 29 July 2015

Resting soldiers - Soldati al riposo - सोते सिपाही

Second world war cemetery, Kohima, Nagaland, India - Images by Sunil Deepak
Second world war cemetery, Kohima, Nagaland, India - Images by Sunil Deepak
Second world war cemetery, Kohima, Nagaland, India - Images by Sunil Deepak

Kohima, Nagaland, India: During the second world war, in 1944 in Kohima there was a fierce battle between the British and Japanese forces. The War Cemetery of Kohima remembers the British soldiers who had died in that battle. Indians were there on both the sides as part of British forces and as the Indian National Army with the Japanese.

कोहिमा, नागालैंड, भारतः 1944 में द्वितीय विश्व महायुद्ध के दौरान कोहिमा में ब्रिटिश तथा जापानी फौजों के बीच घमासान लड़ाई हुई थी.  कोहीमा का "युद्ध कब्रिस्तान" उस लड़ाई में मरे ब्रिटिश सिपाहियों को याद करता है. उस लड़ाई में भारतीय दोनो ओर थे, ब्रिटिश फौज  के सिपाहियों के रूप में और जापानी सिपाहियों के साथ आज़ाद हिन्द फौज के रूप में.

Kohima, Nagaland, India: Durante la seconda guerra mondiale, nel 1944 vi fu una grande battaglia a Kohima fra le forze inglesi e giapponesi. Il cimitero di guerra di Kohima ricorda i soldati inglesi morti durante quella battaglia. Gli indiani facevano parte di entrambe le forze, come parte dei soldati inglesi e come l'armata nazionale indiana con i giapponesi.

***

6 comments:

  1. Lovely pics.

    Ami @ http://thrillingtravel.blogspot.in/

    ReplyDelete
  2. कोहीमा का "युद्ध कब्रिस्तान" उस लड़ाई में मरे ब्रिटिश सिपाहियों को याद करता है. उस लड़ाई में भारतीय दोनो ओर थे, ब्रिटिश फौज के सिपाहियों के रूप में और जापानी सिपाहियों के साथ आज़ाद हिन्द फौज के रूप में.ये बना कब ? क्या अंग्रेज़ों ने बनवाया था और अगर भारत सरकार ने बनवाया तो सिर्फ अँगरेज़ सिपाहियों को ही सम्मान क्यों मिला , जापानी सिपाहियों को क्यों नही ? बहुत ही सुन्दर और अगर कोहिमा में हैं तो must visit जगह बन जाती है !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. योगी जी, यह मिलेटरी कब्रिस्तान है जिसे दूसरे महायुद्ध के बाद बनाया गया था. इसमें केवल अंग्रेज़ी सैना में काम करने वाले अंग्रेज़ी तथा भारतीय सिपाहियों को जगह दी गयी है. स्वाधीनता के बाद भी बहुत समय तक भारत सरकार ने आज़ाद हिन्द फौज में काम करने वाले भारतीय सिपाहियों को स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान नहीं दिया था, न ही उनके मरने वालों के लिए कोई कब्रिस्तान बनाया गया.

      Delete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers