लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में क्मयूनिस्म का पाठ पढ़ाने वाले दर्शक, अर्थशास्त्री और विचारक कार्ल मार्क्स भी दफ़न हैं. सोचता हूँ कि लंदन तो पूँजीवाद, उदारवाद, वैश्वीकरण की राजधानी है, वहाँ बेचारे मार्क्स जी को नींद कैसे आती होगी, कब्र में इधर से उधर करवटे तो नहीं बदलते होंगे?
Famous political ideologist, economist and philosopher Karl Marx is burried in High Gate cemetery in London. I was wondering that London is the centre of capitalism, liberalisation and globalisation, and how can Marx sleep there, perhaps he is turning around in his grave?
Famoso ideologo politico, economista e filosofo Carlo Marx è sepolto nel cimitero di High Gate a Londra. Pensavo se povero Marx riesce a riposare a Londra, oramai la capitale mondiale di capitalismo, liberalizzazione e globalizzazione, e se sta girando senza pace nella sua tomba?
मार्क्स की कबर की फोटो नहीं छापी? उसे देखने में ज्यादा रूची थी.
ReplyDeleteदेखना है मार्क्सवाद कहाँ दफन होता है.
अच्छा! कार्ल मार्क्स यहाँ दफन है! मुझे पता नही था.
ReplyDeleteजगह इतनी सुंदर है कि हर कोई यही दफन होना चाहेगा. :) नींद आए ना आए
कब्र देखने के बहाने सही, याद तो किया।
ReplyDeleteउम्मीद इस से ज़ियादा क्या रक़ीब से होती।
इस कब्रिस्तान में अंदर फोटो खींचना मना है इसलिए मार्क्स की कब्र की फोटो नहीं ली जा सकती. मेरे विचार में मोबाईल से कोई फोटो खींचे तो किसी को पता नहीं चलेगा, मैं इस लिए मार्क्स की कब्र की तस्वीर नहीं पाया क्योंकि जब मैं वहाँ पहुँचा तो कब्रिस्तान का गेट बंद हो चुका था. यह अंग्रेज भी कुछ अजीब हैं, कब्रिस्तान केवल सुबह दस बजे से शाम को पाँच बजे तक खुलता है और मेरी दिन में मीटिंग थी!
ReplyDeleteI think they do it to let the dead sleep in peace !
ReplyDelete