माईकोनोस, ग्रीसः शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को "चलते चलते" में माईकोनोस में गाना गाते देखा था, बहुत अच्छा लगा था. जब एथेंस में सोच रहे थे कि कहाँ जाया जाये तो वही गाना याद आ गया था और हम लोग माईकोनोस द्वीप देखने चल पड़े थे. जाने अनजाने में जाने कितनी बातों में इस तरह हिंदी फ़िल्मों का प्रभाव हमारे ऊपर पड़ता है!
Myknos, Greece: I had seen Chalte Chalte, a Hindi film, in which well known Bollywood actors Shahrukh Khan & Rani Mukherjee were shown singing a song in Mykonos. In Greece, when we were deciding about places to visit, the decision to go to Mykonos was influenced by that song. In so many ways, films influence our decisions of daily life.
Mikonos, Grecia: Avevo visto gli attori di Bollywood, Shahrukh Khan e Rani Mukherjee in un film, dove loro cantavano una canzone a Mikonos. Quando eravamo in Grecia e dovevamo decidere dove andare, la decisione di visitare Mikonos fu influenzata da quella canzone. Penso che i film influiscono sulle decisioni della nostra vita quotidiana in maniera inconsapevole.
__________
बहुत ही साफ सुथरी जगह लग रही है.
ReplyDeleteयहाँ की इमारतों में अन्य रंगों के साथ सफेद रंग का कितनी सुंदरता से इस्तेमाल किया गया है। बहुत ही खूब !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर तस्वीरें, लगता है कि बाजारीकरण और प्रदूषण की मार से ये अभी तक अछूता है
ReplyDeleteनितिन, माईकोनोस साफ़, सुंदर तो अवश्य है पर साथ ही बाज़ारीकरण का केंद्र भी है, सब सफ़ेद पुते घर, सफ़ेद पुती सड़कें, सब विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए ही बनी हैं, गर्मियों में इतने पर्यटक होते हैं कि वहाँ रहने वाले नहीं दिखते. दिखावे की जगह है, सब कुछ पर्यटकों के लिए बनता दिखता है.
ReplyDelete