But on the first day of the assemblee, the death of Dr Lee, the director general of World Health Organisation was announced and it left me shocked. I had the opportunity to meet him a couple of times and he had been so helpful. Last time, he had taken out his old pictures from his drawer to show them to me. He died a few hours before his inaguration speech to the assemblee.
Today's pictures are from the United Nations building in Geneva.
हर वर्ष मई के महीने में दुनिया के सभी देशों के स्वास्थ्य मंत्री एकत्रित होते हैं जेनेवा में स्थापित संयुक्त राष्ट्र संघ के भवन में, जब विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन होता है. पिछले दस सालों से हर वर्ष इस सभा में भाग लेना जाना पड़ता है. इस बार गया था तो सोच रहा था कि इण्लैंड के प्रिंस चार्लस का भाषण होना है, उन्हें देखने का मौका मिलेगा. सभा के पहले दिन ही सुबह सभा प्रारम्भ होने से कुछ देर पहले मालूम चला कि उसी दिन सुबह विश्व स्वास्थ्य संघ के प्रमुख डा. जोंग वूक ली का देहांत हो गया तो सन्न रह गया. डा. ली दो वर्ष पहले ही इस पद पर नियुक्त हुए थे और उनसे कुछ बार मिलने और बात करने का मौका मिला था. पिछली बार मिलने गया था तो एक काम की परेशानी में था और उन्होने तुरंत उसे सुलझाने का आश्वासन दिया था और फ़िर अपना वचन निभाया भी था. बस मन उदास हो गया.
आज की तस्वीरें जेनेवा के संयक्त राष्ट्र के भवन से ही हैं.
No comments:
Post a Comment
Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद