Castelfranco Veneto (TV), Italy: Do you feel that breaking and eating pieces of chocolate sculptures, made with so much effort, should be considered as a crime against art?
कास्तेलफ्राँको वेनेतो, इटलीः क्या आप यह मानते हैं कि इतनी मेहनत से बनायी चाकलेट की कलाकृतियों को तोड़ कर उसके टुकड़े खाना, कला के प्रति अपराध माना जाना चाहिये?
Castelfranco Veneto (TV), Italia: Non pensate che rompere e mangiare pezzi di sculture di cioccolata, costruite con tanta fatica, dovrebbe essere considerato un crimine contro l'arte?
***
Brown and Yummy . Lovely delicious pictures .
ReplyDeleteTravel India
Thanks Vishal :)
Deleteयम यम...
ReplyDeleteमुंह में पानी आ गया. अपराध काहे का? सुंदर बनाया ही इसलिए जाता है कि खाने का मजा कई गुणा ज्यादा हो जाए!
अलबत्ता गायकों के सिर टुकड़े कर खाना.... :(
रवि यह बात तो है, अगर लोग चाकलेट की कला को सम्भाल कर रखेगें और खायेंगे नहीं तो उसे बनाने वालों की बिक्री रुक जायेगी :))
Deleteअब चाकलेट है तो खाना तो पड़ेगा..
ReplyDeleteपर हैं बड़े सुन्दर.. पर क्या करें..
"जी ललचाए..रहा न जाए.."
और बनाने वालों ने खाने के लिए ही तो बनाये हैं, नहीं खायेंगे तो चीटियाँ न चढ़ जायें :))
Deleteओह, इतने सुन्दर चाकलेट.
ReplyDeleteAlmost a crime :)
ReplyDeleteI don't think I'd be able destroy one of those chocolatey structures.
Almost crime is a good way to think about it. In any case, "feeling guilty" increases the fun of eating chocolate :)
DeleteThanks D.
कला अभिव्यक्त होने के लिए तत्पर रहती है इसलिए किसी भी माध्यम से अभिव्यक्त होती है. कलाकार को मजबूर करती है. और उसे सृजन का सुख देती है.
ReplyDeleteफूल-पत्ते या अन्य चीजें बनी हो तो खाया जा सकता है. जीवीत वस्तु की नकल जरा मुश्किल से खाई जा सकती है.
संजय यह तो कुछ भी नहीं, वहाँ चाकलेट के पुरुष और नारी अंग भी थे और उन्हें दिखा दिखा कर खाने वाले भी कम नहीं दुनिया में! :))
DeleteSigh ! Now what I wouldn't do to get my hands on the chocolate choir :-)
ReplyDeleteFor eating, I don't think that the scultpures matter so much, but as a decorative piece as a temptation, it would be perfect :)
Delete