Bologna, Italy: A few tombstones at the Jewish cemetery had flowers, but most of them had traditional Jew symbols - Menorah (7 armed candlestand) and David's shield (a star with six angles).
बोलोनिया, इटलीः यहूदी कब्रीस्तान में कई कब्रों पर फ़ूल बने थे, लेकिन अधिकतर कब्रों पर पाराम्परिक यहूदी चिन्ह बने थे, जैसे कि मेनोराह (सात भुजाओं वाला मोमबत्ती दान) और डेविड की ढाल यानि छः कोनो वाला सितारा.
Bologna, Italia: Qualche pietra tombale aveva i fiori, ma maggior parte di tombe al cimitero ebreo portavano simboli tradizionali degli ebrei come menorah (il candelabro con 7 braccia) e la stella di Davide.
***
मेनोराह के आकार के वृक्षों की तस्वीर देखी थी. यानी प्रकृति से यह आकार लिया गया है. डेविड की डाल का चिह्न यहाँ हुमायु के मकबरे पर भी कहीं देखा था.
ReplyDeleteकब्रगाह है मगर यहाँ भी मनुष्य की सौंदर्य प्रियता व सृजनात्मका दिख रही है.
मैं भी इन दिनों अपनी आने वाली वेबसाइट तीसरा खंबा के लिए एक चिन्ह (लोगो) की तलाश में हूँ।
ReplyDeleteI have never visited a Jewish cemetery. The tombstone with the flowers is very beautiful.
ReplyDeleteहर जगह लोगों की मूल मनोभावना एक जैसी ही होती है, भारत हो या फिर विदेश..
ReplyDelete