Wednesday, 25 August 2010
Dresses - Vestiti - पौशाकें
Wen Shan, Yunnan, China: South of China has many indigenous tribal groups, that have got the possibility over the past couple of decades to wear their traditional dresses. I saw some rare men wearing the traditional dresses, mostly these were elderly women who wore them. Today's images present some examples of these traditional dresses.
वेनशान, युन्नान, चीनः दक्षिणी चीन में बहुत सी जनजातियाँ रहती हैं, जिन्हें पिछले दशक में अपनी पाराम्परिक पौशाकों को फ़िर से पहनने की स्वतंत्रता मिली है. पुरुष तो कम ही दिखते हैं इस तरह की पौशाकों में, अधिकतर बूढ़ी औरते पहनती हैं इन्हें. आज की तस्वीरों में कुछ ऐसी ही जनजाति की पौशाकें.
Wen Shan, Yunnan, Cina: Vi sono molti gruppi indigeni nel sud della Cina, i quali hanno riacquistato la libertà di portare i propri vestiti tradizionali durante gli ultimi decenni. Sono rari gli uomini che portano i vestiti tradizionali, e sono sopratutto le donne anziane che li portano. Le foto di oggi hanno alcuni esempi di questi vestiti tradizionali.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत ही सरल लोग लग रहे हैं. ठण्ड भी वहां अच्छी पड़ती होगी. चित्र तो सुन्दर हैं ही. आभार.
ReplyDeleteधन्यवाद, सुब्रामण्यिम जी. हाँ, चीन का यह हिस्सा पहाड़ों वाला है और सर्दी भी वहाँ खूब पड़ती है.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर चित्र। पहले तो मुझे लगा कि कूर्मांचल या नेपाल है।
ReplyDeleteअनुराग, भूगोलिक दृष्टि से चीन का युन्नान क्षेत्र भारत के अरुणाचल प्रदेश से और बर्मा से भी लगा हुआ है, इसलिए जनजातियों में उत्तरपूर्व भारत से बहुत मिलता जुलता लगता है.
ReplyDelete