Saturday, 17 July 2010
Yellow bird - -Passerotto giallo - पीली चिरैया
Goiania, Brazil: Small bird with yellow belly and black stripes on the head. I tried looking for its name and found two - Kiskadee or Tyrannulet. On internet, both look like this bird, so I don't know if these are two different names for the same bird or are two different birds. If I could choose a name, I would prefer Kiskadee, because it sounds sweeter.
गोईयानिया, ब्राज़ीलः छोटी सी पीले पेट वाली और सिर पर काली धारी वाली चिरैया, जिसका नाम खोजा तो दो नाम मिले - किसकाडी या फ़िर टाईरान्नूलेट. इंटरनेट पर बहुत सी तस्वीरें देख कर भी तय नहीं कर पाया कि यह एक ही पक्षी के दो विभिन्न नाम हैं या दो भिन्न पक्षियों के नाम हैं. अगर मुझे नाम चुनना पड़े तो मैं किसकाडी चुनूँगा, जो बोलने में अधिक मीठा है.
Goiania, Brasile: passerotto con la pancia gialla e strisce nere sulla testa. Ho cercato il suo nome e ne ho trovati due - Kiskadee o Tyrannulet. Sull'internet, entrambe somigliano, per cui non so se sono due diversi nomi dello stesso uccellino o sono due diversi uccelli. Se posso scegliere, preferisco Kiskadee, che mi sembra più dolce.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
भारत में पीले पेट और काली पीठ वाला पीलक अथवा ’हल्दी वसंत ’(ओड़िया) से मुछ मिलता जुलता है ।
ReplyDeleteनाम जो भी होम परिन्दा है प्यारा.
ReplyDeleteBoth Kiskadee and Tyrannulets are tyrant-flycatchers, a group of birds that are found only in the Americas. It does look like the Great Kiskadee! Nice shot.
ReplyDeletePrashanth, it seems that you know about birds! Thanks.
ReplyDeleteदादा आप सारे चित्र मुझे भेज दिया कीजिए फ्रेम कराके। मुझे लगता है कि कहीं मैं भी फोटोग्राफर न बन जाउं। ब्राजिल की इंसान के साथ कुत्ते की सोती तस्वीर बताती है कि यही है जो बफादार है। पर हम उसे दुत्कारते ही रहते हैं। आप बेजोड़ हैं। मेरे कुछ मोबाइल तस्वीरें हैं देखिएगा मोबाइल से खींची है। http://www.youtube.com/watch?v=H213jYX4KmA
ReplyDeletehttp://www.youtube.com/watch?v=PUdTdZaysUY
रोहित तुम जैसे प्रशंसक मिलें तो डायबीटीज़ होना का डर रहता है! :-)
ReplyDelete