दिल्ली में काम से गया था, लेकिन जब शाम को एक भरतनाट्यम नृत्य देखने का निमंत्रण मिला तो तुरंत उसे स्वीकार कर लिया. भरतनाट्यम तो पहले कई बार देखा था पर इससे पहले कभी किसी पुरुष को यह नृत्य करते नहीं देखा था. नर्तक थे बँगलौर के श्री प्रवीन कुमार. बहुत सुंदर लगा. उनके नृत्य के साथ स्वर देने वाले कौन थे, उनका नाम नहीं मालूम पर वे भी बहुत अच्छे लगे. साथ में प्रवीन कुमार के गुरु प्रो. चंद्रशेखर भी थे. उनके नृत्य की विषेशता थी "वर्णम" को पुरुष दृष्टिकोण से प्रस्तुत करना.
I was in Delhi for work and in the evening I had the opportunity to see a Bharatnatayam recital by Praveen Kumar. Praveen is from Bangalore and was accompanied by his guru Prof. Chandrashekhar. I have seen many Bharatnatyam performances but this was the first time to see a male dancer doing Bharatnatyam. I enjoyed it immensely.
Ero a Nuova Delhi per lavoro e alla sera sono andato a vedere uno spettacolo della danza classica indiana Bharatnatyam. Ho visto molti spettacoli di Bharatnatyam in passato ma era la mia volta che vedevo un uomo, sig. Praveen Kumar, ballare questa danza. Mi è piaciuto molto.
More pictures from this Bharatnatyam dance performance are here.
_______
श्याम पृष्ट की सुन्दर छवियाँ
ReplyDeleteसुन्दर फोटो, तीनों एकदम मौके पर पकड़े गए हैं। :)
ReplyDeleteभरतनाट्यम करते मैंने भी कभी किसी पुरूष को नहीं देखा, अब तस्वीर में ही सही लेकिन देख लिया। :)
itz an acquired taste doctor ,i must say, and i lack the ability to appreciate males dancing like this .
ReplyDelete