Yet, at the same time, I feel that photography, like all other arts, can also be very subjective. I mean, I can have my own ideas of what is a good picture and it may not necessarily follow the established views of a "good picture"?
Blurred pictures is one such area. But occasionally when the subject suddenly moves, and part of the picture is blurred, to me it may still seem like a good picture even if no one would publish it! Viva for individualism and experimenting. What do you think? Do you like the pictures below?
कल की तस्वीरों के बारे में पंकज ने लिखा है, "तीसरे नम्बर वाली सबसे अच्छी है. बस खिंचते समय थोडा ध्यान रखा होता और पीछे की इमारत का उपरी हिस्सा ना कटता तो मजा आ जाता ". यह बात अगर आप फोटोग्राफी की कोई भी पुस्तक पढ़ेंगे तो वहाँ पायेंगे, कि जहाँ तक हो सके, भवनों, वस्तुओं और व्यक्तियों को पूरा लेने की कोशिश कीजिये. यानि अच्छी तस्वीरों को मापने के कई नियम हैं और इन नियमों को जानना आवश्यक है.
पर मैं यह भी सोचता हूँ कि फोटो चित्रकारी की तरह एक कला है और कभी कभी नियमों से बाहर जाना मुझे अच्छा लगता है. जैसे कि वह नियम जिसके अनुसार फोटो को ठीक से फोकस करना चाहिये. कभी कभी किसी तस्वीर में कुछ हिल जाता है और वह ठीक से फोकस नहीं होती, पर फ़िर भी मुझे वह तस्वीर अच्छी लगती है. आज प्रस्तुत हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें जो कुछ हिला होने और ठीक से फोकस न होने के बावजूद मुझे अच्छी लगती हैं.
आगे से ऐसा कहियेगा कि आपने बादमें इफेक्ट दिया हैं, तस्वीर को और अधिक कलात्मक बनाने के लिए. ;)
ReplyDeleteयहां देखिये..
ReplyDeletehttp://www.flickr.com/photos/mishra_rc/132982048/
अच्छा लगा।
ReplyDeletei like them!
ReplyDeletei really like the blurred ones, it gives them a wondeful sense of movement and involvement....
yes, you're right...the first step in photography is to learn the rules. then you become a good photographer.
ReplyDeletebut if you really want to be a good photographer, you learn the rules, and then learn to break them!
दूसरी तस्वीर बहुत सुंदर है, एक पेंटिंग की तरह
ReplyDeleteनियमों की छोडीए... वो तस्वीर खिंचीए जो आपको अच्छी लगे. उस तस्वीर के बारे मे मेरी टिप्पणी किसी नियम के अधीन नही थी. ;-)
ReplyDeleteमुझे लगा पूरी इमारत आने से दृश्य और अच्छा हो जाता. नियम तो मैने भी नही पढे कभी.
फोटो Blur होने के बावजूद काफी अच्छे लग रहे हैं। blur फोटो से छुटकारा पाने का एक तरीका है, आप फोतो को स्पोर्ट्स मोड(सभी डिजीटल कैमरों मे नही होता) मे खींचिए, या फिर मल्टीकैप्चर मोड में(जिसमे एक साथ सोलह बार फोटो खिंच जाता है) फिर जो पसन्द आए वो रख लीजिए, बकिया उड़ा दीजिए।
ReplyDeleteमेरे भी काफ़ी फोटो blur हो जाते है, अक्सर इन्डोर मोड वाले और जिनमे बच्चे उछलकूद करते हैं।च में इन बन्दरों को काबू मे करके फोटो खींचना बहुत मशक्कत भरा काम है।