Brussa, Bibione, Italy: Sometimes some places get linked to specific persons or events in our minds. Most of our holidays are spent in the seaside town of Bibione, to the north of Venice, and in my mind it is linked to our dog Brando. Two days ago Brando died. He was very old but still lived fully till his last day. In the images of today the seacoast from our holidays a few years ago and Brando enjoying himself roaming around.
ब्रुस्सा, बिबिओने, इटलीः कभी कभी कुछ जगहों की यादें हमारे दिलों में किसी व्यक्ति या बात से जुड़ जाती हैं. हमारी अधिकतर छुट्टियाँ वेनिस के उत्तर में सागरतट पर बसे बिबिओने में गुजरती रही हैं, जिसकी याद मेरे मन में हमारे कुत्ते ब्राँदो से जुड़ी हुई है. दो दिन पहले हमारा ब्राँदो नहीं रहा. बहुत बूढ़ा हो गया था, पर फ़िर भी अन्त तक पूरा जिया. आज की तस्वीरों में कुछ वर्ष पहले की छुट्टियों में सागर तट और वहाँ घूमता ब्राँदो.
Brussa, Bibione, Italia: Qualche volta alcuni luoghi si legano a specifiche persone o eventi nella nostra mente. Passiamo la maggior parte delle nostre vacanze a Bibione, al nord di Venezia, e nella mia mente Bibione è legato al nostro cane Brando. Due giorni fa abbiamo perso Brando. Era molto vecchio, ma ha vissuto bene fino all'ultimo giorno. Le immagini di oggi sono dalle nostre ferie al mare alcuni anni fa e Brando che vi girava felice.
***
इन चित्रों में ब्रांदो को याद कर अपनी संवेदना खूब अभिव्यक्त की है आपने।
ReplyDeleteअठारह साल साथ रहे, मालूम था कि अब उसे जाना है पर फ़िर मन में जो टीस थी उसे व्यक्त करना चाहता था.
DeleteBrilliant photos
ReplyDeleteThnak you Srinidhi
DeleteThe first photograph is a near perfect composition and looks very serene. And the photo of Brando basking in the morning sun... Loved these photographs :)
ReplyDeleteThanks Puru
Deleteब्रांदो को पहले भी देखा था, अपनी जिन्दगी उसनें पूरी जी है और क्या खूब जी है.. इसलिए हमें उसके लिए शोक नहीं मनाना चाहिए बल्कि उत्सव के साथ उसे विदा करना चाहिए...
ReplyDeleteमन में यही बात हम भी सोचते हैं लेकिन फ़िर भी लगता है कि दिल का एक कोना सूना हो गया!
ReplyDeleteधन्यवाद प्रशांत
The light, the color of the grass the puppy are so so perfect. Awesome
ReplyDeleteThat evening was magical and all the different pictures I had clicked of Brando had come out beautifully!
DeleteThanks YoungBigMouth :)
ब्राँदो के लिए दुख हुआ. उसने भरपुर जीया और अंत में दिखना भी बन्द हो गया था. सृष्टि अपने नियमों से चलती है. मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ. पालतु हमारे जीवन के अंग हो जाते है और उनका बिछड़ना तकलिफदेह होता है.
ReplyDeleteयही बात है संजय, सब कुछ जान समझ कर भी दुख कम नहीं होता! धन्यवाद
Delete