Rome, Italy: The museum of modern art in Rome is called Maxxi. These days, its courtyard is hosting an installation by Finland artist Kaarina Kaikkonen called "Towards tomorrow" made from children's t-shirts. The site of Maxxi used to be the factory of fashion-wear house called Max Mara. Thus, the idea of future in the installation holds a reference to the past of this building.
रोम, इटलीः रोम के आधुनिक कला संग्रहालय का नाम है मैक्सी. उसके प्रांगण में फिनलैंड की कलाकार कारीना काईकोनेन ने बच्चों की टीशर्टों को ले कर नयी कलाकृति बनायी है जिसका नाम है "कल की ओर". जहाँ आज मैक्सी का भवन है, कभी वहाँ पर फैशन के वस्त्र बनाने वाली "मैक्स मारा" नाम की फैक्टरी होती थी. इस तरह से काईकोनेन की कलाकृति के आने वाले कल में उस जगह का बीता हुआ कल भी छुपा है.
Roma, Italia: Il museo di arte moderna a Roma si chiama Maxxi. In questi giorni il cortile del museo ospita un'installazione del artista finlandese Kaarina Kaikkonen che si chiama "Verso domani", costruita con le magliette dei bambini. Dove oggi c'è Maxxi, una volta c'era la fabrica di vestiti di Max Mara. Così l'idea del futuro nell'installazione di Kaikkonen nasconde un riferimento al passato dell'edificio.
***
क्या क्या प्रयोग करते है लोग (कलाकार)
ReplyDeleteबस चुटकी भर कल्पना चाहिये, कला तो हमारे आसपास हर वस्तु में है :)
Deleteगाँव में रहता था तब भवनों की सपाट दीवारें काई जमने से काले धब्बों वाली हो जाती थी. देखने में बदसुरत. फिर बाल-मन उनमें आकृतियाँ खोज निकालता, कुर्सी, पक्षी, बादल... और दीवार सुन्दर लगने लगती :)
Deleteमैं भी इसी तरह हर तरह की चीजों में, दीवारों के धब्बों से ले कर बादलों तक, उनमें आकृतियाँ खोजता हूँ :)
Deleteसुंदर, शानदार प्रयोग है।
ReplyDeleteधन्यवाद दिनेश जी
Deleteवाह क्या मुस्कुराहट काजल! धन्यवाद
ReplyDelete