Tuesday 1 June 2010

Coloured horses - Cavalli colorati - रंगीन घोड़ा

Zebras in Johannesburg, image by S. Deepak
Zebras in Johannesburg, image by S. Deepak
Zebras in Johannesburg, image by S. Deepak

Johannesburg, South Africa: When I look at zebras, I feel as if someone has taken black colour and painted the stripes on a white horse. In the evening light these zebras grazing grass, looked beautiful.

जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रीकाः ज़ेबरे को देखो को लगता है कि किसी ने काला रंग ले कर सफ़ेद घोड़े पर धारियाँ बना दी हों. शाम को घास चरते यह ज़ेबरे देखने में कितने सुंदर लगते हैं.

Johannesburg, Sud Africa: Quando guardo le zebre, mi sembra che qualcuno ha depinto le strisce nere sui cavalli bianchi. Alla luce del tramonto, queste zebre che mangiavano l'erba sembravano bellissime.

5 comments:

  1. वाऊव...


    दुसरी वाली को डेस्कटॉप पर लगाने का मन कर रहा है. बड़ी साइज में भी उपलब्ध कराओ जी. :)

    ReplyDelete
  2. संजय, इतनी प्रशंसा के लिए धन्यवाद. बड़ी तस्वीर ईमेल से भेजूँगा! :-)

    ReplyDelete
  3. तीनों ही डेस्कटॉप पर लगाई जा सकती हैं। लेकिन मुझे तो वह केवल तब दिखता है जब मैं कंप्यूटर चालू या बंद करता हूँ।
    तीनों चित्र बहुत सुंदर हैं, मनमोहक। ईर्ष्या हो रही है कि ऐसा एक कैमरा मेरे पास क्यों नहीं है जो चीजों को खूबसूरती दे सकता है।

    ReplyDelete
  4. दिनेश जी, जिस कैमरे से यह तस्वीरें खींची थीं वह साधारण सा ही था, खूबसूरती कैमरे ने नहीं दी, इन पशुओं में थी!

    ReplyDelete
  5. तस्वीरें वास्तव में ही बहुत सुंदर हैं. ऊपर पढ़कर याद आया कि हां ये तो वास्तव में ही डेस्कटाप पर लगाई जा सकती हैं.

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers