Thursday, 3 April 2008

Butterfly Wings - Ali delle Farfalle - तितलियों के पँख

उत्तरी इटली में घरों की खिड़कियों पर सजावट के लिए अक्सर चिकलामीन के फ़ूल रखते हैं. यह फ़ूल विभिन्न रँगों में मिलता है पर इसका सबसे अधिक पसँद किया जाने वाला रँग हलका जामुनी सा, कुछ कुछ गुलाबी मिला हुआ होता है, जिसे इतालवी भाषा में चिकलामीन रंग कहते हैं. इस फ़ूल के पँखुड़ियाँ मुझे तितलियों के पँखों जैसी लगती हैं, जैसे गमले में तितलियों का झुँड बैठा हो.
शब्द कोष में देखा तो अँग्रेज़ी में इस फ़ूल को साईकलामेन और इस रंग को मोव कहते हैं. अँग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोष में मुझे यह शब्द नहीं मिला पर शायद आप में कोई बता सके कि क्या यह फ़ूल भारत में होता है?

Cyclamen flowers are often used in north Italy to decoare windows. I love this flower as the petals remind me of wings of butterflies, as if a group of butterflies have descended on the flower-pot. The flower is available in so many colours even if probably the most famous remains the cyclamen colour (mauve). Does anyone know if this flower is occurs in India?

Non conoscevo il ciclamino prima di venire in Italia. Mi piace molto questo fiore. I petali mi fanno pensare alle ali delle farfalle, come fosse un gruppo di farfalle si è fermato sopra un vasetto di fiori.






3 comments:

  1. बहुत सुंदर


    आपके पास कौन सा कैमरा है?

    ReplyDelete
  2. क्या ये सुन्दर फूल पॉपी-परिवार के हैं ?

    ReplyDelete
  3. पंकज मेरा कैमरा कोडक का 7560 मोडल है, दो साल पुराना. दिल में बहुत इच्छा है एक एसएलआर कैमरा लेने की पर यह इच्छा कब पूरी होगी मालूम नहीं.
    अफ़लातून जी नमस्कार. नहीं. जहाँ तक मुझे मालूम है यह फ़ूल पोपी परिवार का नहीं, दोनो के पौधे बिल्कुल भिन्न हैं.

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers