Wednesday, 2 April 2008

City of Dead - Città dei Morti - मृत शहर

मारज़ाबोत्तो, इटलीः प्राचीन एथ्रुस्कन शहर दो बड़े हिस्सों में बँटे होते थे, एक्रोपोलिस यानि ऊँचा नगर जहाँ लोग रहते थे और नेक्रोपोलिस यानि नीचा नगर या मृत लोगों का नगर, जहाँ कब्रिस्तान होते थे. मैंने एथ्रुस्कन लोगों की सामुहिक कब्रों के बारे में पढ़ा है जहाँ कमरे या घर बनाये जाते थे जिसमें विभिन्न लोग साथ ही दफ़नाये जाते थे पर, बोलोनिया से ३० किलोमीटर दूर मारज़ाबोत्तो में एथ्रुस्कन अवशेषों में जो नेक्रोपोलिस है वहाँ की कब्रें छोटी, एक एक व्यक्ति के लिए बनी लगती हैं. बहुत सी कब्रों पर गोल आकार के पत्थर लगे हैं और नीचे धरती पर भी गोल किये हुए पत्थरों से वृत की आकृतियाँ बनी हैं जो कि सेल्टिक सभ्यता से प्रभावित लगती हैं.

Marzabotto, Italy: The Ethruscan cities were divided into an Acropolis where people lived and the necropolis, where they had their cemetries. I had read of Ethruscan necropolis where they have rooms having bodies of different persons, but in the ruins of Ethruscan settlement found near Marzabotto, about 30 km from Bologna, there are single tombs. Many tombs have round stones and sometimes, on the ground stones are placed to form circles like in Celtics.

Marzabotto, Italia: Gli insediamenti etruschi erano suddivisi in acropoli, dove abitavano le persone e necropoli, i cimiteri. Ho letto di tombe etrusche dove si seppellivano più persone, ma a Marzabotto, circa 30 km da Bologna, le tombe sembrano singole. Molte tombe hanno delle pietre rotonde e altre pietre rotonde sono messe per terra per formare circoli, come facevano i celti.








1 comment:

  1. अण्डाकार पत्थरों का क्या अर्थ होता होगा?

    इधर दाह संस्कार भारत सहित कई सभ्यताओं का हिस्सा था, मगर लगता अब केवल हिन्दु संस्कृति में ही इसका अस्तित्व बचा है. बाकि जगह दफनाया जाता है. क्या आपने कहीं और दाह संस्कार होते देखा सुना है?

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers