करीब चालिस साल पहले, कुतुब मीनार पर स्कूल के साथ पिकनिक पर आये थे, तो भीड़ के पीछे पीछे हम भी चल दिये थे और इसी पहाड़ी पर एक हिंदी फिल्म "गौरी" के एक गीत की शूटिंग में यहाँ अभिनेता सुनील दत्त और मुमताज़ को देखा था.
Mehrauli, Delhi: In early twenthieth century, an Englishman, Mr. Metcalf made this structure in front of Jaamali Kaamali mosque. He would come here to be alone.
Mehrauli, Delhi: All'inizio del ventesimo secolo, questa struttura fu costruita per un inglese, sig. Melcalf, il quale veniva qui per restare solo con i suoi pensieri.
संजय ने मेरे कैमरे के बारे में पूछा है. मेरा कैमरा कोडक का ईज़ीशेयर 7490 है. इससे पहले मेरे पास कोडक का ही 6490 था जिसे मैंने 2005 में एक्वाडोर यात्रा में खो दिया था. मुझे इसका 10x ओपटिकल zoom लैंस बहुत अच्छा लगा था इसीलिए इसे खरीदा था, और खोने के बाद वैसा ही खरीदना चाहा. यह बहुत छोटा भी नहीं है, यह बात भी मुझे अच्छी लगती है क्योंकि मुझे लगता है बहुत छोटे कैमरे अधिक आसानी से हिल जाते हैं.
इधर कुछ समय से नया SLR कैमरा खरीदने की सोच रहा हूँ पर अभी फैसला नहीं किया कि कौन सा लिया जाये!
कैमरे के बारे में बताने के लिए आभार. मुझे नहीं लगा था की यह कोडेक का होगा, क्योंकि कोडाक का रिजल्ट मुझे कभी भी पसन्द नहीं आया. पहले मेरे पास भी कोडाक का ही कैमरा था, जो खो गया.
ReplyDeleteलगता है किसी की विचार-स्थली पर आज भी सुनिलदत्त व मुमताज आते है. :)
विचारकों का जोडा काफी गहन चिंतन में दिख रहा है. :)
ReplyDeleteजानकारी के लिये धन्यवाद.
Makbare ki rumaniyat iski shaadgi nikhar ke saamne aayi hai.Mujhe lagata hai aapko Canon SLR try karana Chahiye S3IS is a good compact camera & 12x zoom gives u a better way to take a picture.
ReplyDeleteखूब है भैया मेटकाफ़ का ये पागलपन।
ReplyDelete