Rome, Italy: The old circus area of Rome, Circo Massimo. It always makes me think of the chariot race in Benhur. Nowadays, it is used occasionally for pop music concerts.
Roma, Italia: Il Circo Massimo mi fa pensare alla famosa scena della corsa del film Benhur. Oggi un parco e qualche volta, luogo di megaconcerti, è un luogo molto suggestivo.
सब भाई लोग हमाम के बारे में पूछ रहे हैं कि लोग नहाते कहाँ थे? न कोई नलका, न कोई बाल्टी, न कोई लोटा! :-)
इस भवन में दोनो ओर बने विशाल कक्षों में तरनताल थे, तेल लगवा कर मालिश करवाने की जगह थीं, भाप लेने की सुविधा थी, बैठ कर दोस्तों से गपशप मारने की जगह थीं. पाँच मजिलों का भवन जिसमें से दो मंजिले धरती के स्तर से नीचे थीं, उसका बस खोल ही बचा है.
इस भवन में दोनो ओर बने विशाल कक्षों में तरनताल थे, तेल लगवा कर मालिश करवाने की जगह थीं, भाप लेने की सुविधा थी, बैठ कर दोस्तों से गपशप मारने की जगह थीं. पाँच मजिलों का भवन जिसमें से दो मंजिले धरती के स्तर से नीचे थीं, उसका बस खोल ही बचा है.
तब तो सर्कस के स्थान पर इसे क्रिडांगन कहा जाना चाहिए. :)
ReplyDeleteमहान धरोहर.
सुन्दर चित्र, दोनो ओर के.
सुंदर चित्र.
ReplyDelete