Wednesday 31 January 2007

Pranayam - प्राणायाम

बोलोनिया, इटलीः मध्ययुग संग्रहालय में एक कक्ष प्राणायाम का है जहाँ एक दीवार पर एक युवक की फ़िल्म चलती है जिसमें वह प्राणायाम कर रहा है और साथ ही सारे कक्ष में उसके साँस लेने की आवाज़ लाऊड स्पीकर से आप को घेर लेती है, लगता है कि किसी विशालकाय जीव के मुख में बैठ कर उसके साँस लेने की ध्वनि को सुन रहे हैं या फ़िर सागरतट पर समुद्र की आवाज़ सुन रहे हैं. अगर कुछ देर तक यहाँ आँखें बंद करके रुकूँ तो शरीर का सारा तनाव निकल जाता है.

Bologna, Italy: The entrance hall of the medieval museum has a film on one side showing a man sitting cross-legged and breathing deeply in Pranayam while the amplified sound of his breathing surrounds you from all sides. If I close my eyes and listen to the sound, I find it very soothing.

Bologna, Italia: L'entrata del museo medievale in via Manzoni ha un film proiettato sul muro dove un giovane fa gli esercizi di Pranayam (esercizi respiratori legati allo yoga) e il suono del suo respiro, amplificato, ti circonda da tutte le parti. Se chiudo gli occhi e l'ascolto con attenzione, mi fa sentire molto rilassato.





2 comments:

  1. संजय बेंगाणी31 January 2007 at 14:46

    मैं तो यह तस्वीर देख कर व जानकारी पढ़ कर ही तनाव मुक्त महसुस कर रहा हूँ.
    लगता है भारतीयों से ज्यादा योग का वैश्विकरण हुआ है.

    ReplyDelete
  2. प्रणायाम की महत्ता को विश्व भर में स्विकार किया जाता है.

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers