सैंडक्रीक, रुपुनूनी, गुयानाः सैंडक्रीक उपजिले में खेल दिवस होने वाला था और सभी गाँवों से बच्चे वहाँ पहुँच रहे थे. मैं जूड के यहाँ ठहरा था, जो वापाशाना इंडियो की जनजाति के हैं. तस्वीर में जूड का बेटा और अन्य गाँवों से आये कुछ महमान.
Sandcreek, Rupununi, Guyana: I bambini provenienti dai 12 villaggi del sottodistretto di Sandcreek, si riunivano per la giornata dello sport. Ero ospite da Jude, è un indios wapashana. Nella foto, il piccolo figlio di Jude e alcuni altri bambini venuti da altri villaggi.
आपकी हर तस्वीर देख कर कोई शीर्षक देने का मन करता है.
ReplyDeleteबुरा ना मानें तो एक राय दूं, अगली बार आप अपनी तस्वीर को खुद कोई नाम ना दे कर पाठकों से शीर्षक सुझाने को कहिये. (ये मत समझियेगा कि मुझे आपके दिये शीर्षक पसंद नहीं हैं :), ).
बचपन में पत्रिकाओं में "शीर्षक बताओ" का एक पन्ना हुआ करता था - कुछ उसी तरह. देखा जाय कि एक ही चित्र में लोग क्या क्या देख लेते हैं! और आपने क्या देखा था!
मै अनुराग भाई की बात का समर्थन करता हूँ, सुनील जी. मजा आयेगा, सबके दृष्टिकोण देखने में.एक ही बात को देखने का अलग अलग नज़रिया. :)
ReplyDeleteसुनील जी धन्यवाद..अच्छी तस्वीरें दिखाने के लिये,एक बात कहना चाहूंगा कि आप एक बार फ़िर से रंग संयोजन पर ध्यान दे। अन्यथा न लीजियेगा..एक बिन मांगी सलाह समझ के ignore भी कर सकते हैं।
ReplyDeleteसुनिलजी,
ReplyDeleteभाईलोगो ने काफी कुछ कह दिया है, इधर मैने भी मध्यान्हचर्चा में इस तस्वीर का उल्लेख किया है. इसलिए विशेष कहने को कुछ बचा नहीं.
आप काफी घुमे है, मैंने देखा है शायद अमेरीका में स्कुल युनिफोर्म नहीं होती पर हमरे यहाँ होती है. इधर इस तस्वेर में देख रहा हूँ बच्चे स्कुल युनिफोर्म पहने हुए है. क्या केवल अविकसीत तथा विकासशील देशो की स्कूलों मे ही युनिफोर्म अनिवार्य है.
सवाल विचित्र लग सकता है पर जिज्ञासा है.