Thursday, 9 November 2006

Girl with her dog - बिटिया का कुत्ता - Bambina con il suo cagnolino

Rosewood, Corentyne, Guyana: That day I was feeling depressed. Then suddenly I saw her, swinging on her hammock and I quickly asked her mother if I could take her picture.

रोसवुड, कोरेनटाईन, गुयानाः उस दिन बहुत मन उदास था. अचानक एक घर में हेमोक पर झूलती यह बच्ची दिखी तो तुरंत उसकी माँ से मैंने तस्वीर लेने की आज्ञा माँगी.

Rosewood, Corentyne, Guyana: Ero un po' giù quel giorno. E poi, l'ho vista nell'amacca e subito ho chiesto alla sua madre il permssso di scattare questa foto.


5 comments:

  1. कई बार पढ़ा था कि जो बात हजार शब्द नहीं कह सकते एक चित्र कह देता है यह बात आपके इस चित्र से अक्षरश: सही सिद्ध होती है।
    बहुत कमाल की फोटोग्राफ़ी करते हैं आप।

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी बिटीया है, दो चोटीयों वाली!

    ReplyDelete
  3. वैसे तो इस तस्वीर के बारे में मैने मध्यान्हचर्चा में लिख दिया है, फिर भी यहाँ टिप्पणी तो देने ही थी.
    एकदम ग्रामिण भारत में ली गई लग रही हैं, यहाँ भी तो इसी प्रकार के झुले बाँध कर बच्चो को सुलाते है.
    बच्चे मासुम होते है, यहाँ मुझे तो पिल्ला ज्यादा मासुम लग रहा है. आप बिटीया की बात कर रहे हैं और मेरा ध्यान बार बार इस पिल्ले पर जा रहा है. कितना मासुम और सयाना बच्चा लग रहा है.

    ReplyDelete
  4. आशा है आपकी दक्षिण अमेरिका की यात्रा सुखद रही होगी.

    पूरी तस्वीर में एक अजब सी मासूमियत है, पता नहीं क्यों एक सुकून भी मिलता है और एक ऐसी घबराहट होती है कि जैसे कि मैं बिटिया रानी से नहीं वरन खुद से ही पूछ रहा हूं - किधर टकटकी लगाये देख रहे हो, कुछ तलाश रहे हो?

    पिल्ले जी भी बहुत मासूम से हैं !

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers