Bidar, Karnataka, India: Broken statues, stones, tree and colours - I loved the way these combined to express the human faith.
बिदर, कर्णाटक, भारतः टूटी फूटी मूर्तियाँ, पत्थर, वृक्ष, रंग - सब कुछ मिल कर जिस तरह मानव निष्ठा की अभिव्यक्ति कर रहे थे, वह मुझे बहुत अच्छा लगा.
Bidar, Karnataka, India: Pezzi di statue, pietre, albero e colori - mi aveva commosso come questi elementi insieme esprimevano la fede umana.
***
तस्वीरें अपने आप में एक कलाकृति लग रही है. सुन्दर.
ReplyDeleteमिट्टी से बनी प्रतिमाएं अंत में पेड़ को सौंप दी जाती है. प्रकृति से गुंथे संस्कार.
हाँ संजय. और केवल देवी मूर्ति ही नहीं, महिषासुर की मूर्ति को लोगों ने तिलक लगाये थे. सामान्य जन की धर्म अभिव्यक्ति में बहुत अनूठापन है. :)
Deleteखंडित प्रतिमाएं देख कर बुरा लगता है
ReplyDeleteशायद क्योंकि उनसे मृत्यू का संदेश मिलता है? व्यक्तिगत स्तर पर मुझे इस तरह की खण्डित प्रतिमाएँ बहुत सुन्दर लगती हैं. :)
DeleteGreat capture
ReplyDeleteThanks Rupam :)
Delete