Thursday 10 January 2013

Centre - Centro - केन्द्र

Recoaro city centre (VI), Italy - S. Deepak, 2012
Recoaro city centre (VI), Italy - S. Deepak, 2012
Recoaro city centre (VI), Italy - S. Deepak, 2012

Recoaro, Italy: Here for any small or big city, often when we talk of some place, we also talk of the city "centre". For example, when persons tell you about their home address, they also say how far it is from the centre. "City centre" means a big square, cathedral and municipality. Usually railway station and shops are close. When you visit a new city, you usually visit its city centre. I think that the idea of city centre comes from Romans and it reached most of Europe through the Roman empire. Today's images have city centre of Recoaro, a tiny mountain town, which also has a soldiers' monument.

रेकोआरो, इटलीः यहाँ कोई भी छोटा या बड़ा शहर हो, अक्सर जब किसी जगह की बात होती है तो "शहर के केन्द्र" की बात भी होती है. जैसे कि लोग अपने घर का पता बताते समय यह भी बताते हैं कि केन्द्र से कितनी दूर है. "शहर का केन्द्र" यानि शहर के बीच में खुली जगह (केन्द्रीय स्कावयर), उसके पास कैथेड्रल और नगरपालिका भवन. अक्सर रेलवे स्टेशन और दुकानें भी करीब होती हैं. किसी भी नये शहर में जाना हो, सबसे पहले लोग उसके "केन्द्र" को देखने जाते हैं. मेरे विचार में यह "केन्द्र" बनाने की परम्परा रोमन समय से है जो रोमन साम्राज्य के साथ यूरोप के अधिकतर भाग में फ़ैली. आज की तस्वीरों में पहाड़ों में बसे छोटे से रेकोआरो शहर का केन्द्र, जहाँ सैनिक स्मारक भी बना है.

Recoaro, Italia: Qui, spesso quando parliamo delle città, parliamo anche del "centro della città". Per esempio, quando le persone parlano della propria casa, dicono anche quanto lontano è dal centro. "Centro della città" significa una piazza centrale, la cattedrale e il municipio. Spesso la stazione ferroviaria e i negozi non sono lontani. Quando visiti una nuova città, vai anche a visitare il suo centro. Penso che l'idea del "centro" viene dai romani e l'impero romano l'ha portata in tutta l'Europa. Le immagini di oggi hanno il centro di Recoaro, una piccola città di montagna, dove c'è anche il monumento ai caduti di guerra.

***

5 comments:

  1. ये केन्द्र विरोध प्रदर्शनों के लिए भी काम आते है. हमारे शहरों में इनकी कमी खलती है.

    कितना खाली खाली है शहर. कोई व्यक्ति नहीं दिख रहा :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. विरोध प्रदर्शन भी कभी होते हैं, विषेशकर बड़े शहरों में.

      यह तो छोटा सा शहर, पूरे शहर की आबादी २० हज़ार लोग होगी, जितनी दिल्ली में एक सड़क पर सब्ज़ी खरीदती मिल जायेगी. तभी तो यहाँ के लोग जब भारत जाते हैं तो दंग रह जाते हैं कि इतने सारे लोग, हर जगह लोग, कोई दिन, कोई समय हो, लोग हमेशा मिलते हैं.

      वैसे ध्यान से देखो तो मूर्ति के पास बैठी दो महिलाएँ दिखेंगी, जो वहाँ धूप में बैठ कर कढ़ाई सिलाई का काम कर रहीं थीं.

      Delete
    2. हमारी दिक़्कत ही इतने सारे लोग हैं :)

      Delete
    3. :))) देखने का नज़रिया है काजल, हमारी ताकत भी इतने सारे लोग ही हैं

      Delete
  2. प्रभावशाली ,
    जारी रहें।

    शुभकामना !!!

    आर्यावर्त (समृद्ध भारत की आवाज़)
    आर्यावर्त में समाचार और आलेख प्रकाशन के लिए सीधे संपादक को editor.aaryaavart@gmail.com पर मेल करें।

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers