Wednesday 8 August 2007

Egyptian dance - मिस्री नृत्य - Danza egiziana

अल काहिरा, मिस्रः हालाँकि मिस्र में भी कट्टरपंथी लोग कहने लगे हैं कि बेली डाँस जैसे नृत्य उनके धर्म के विरुद्ध हैं पर अधिकाँश मिस्री लोग इस बात को नहीं मानते. शादी में सिर ढकने वाली, बड़ी उम्र की औरतों को भी मस्ती में वैसा ही नृत्य करते देखा जा सकता है. नील नदी पर तैरती जिस नाव में यह नृत्य देखा वहाँ भी दर्शकों में कई औरतों ने साथ ही नाचना शुरु कर दिया था.

इस मिस्री नृत्य में जब सारा शरीर कँपकँपाता है तो मुझे मलेरिया के बुखार या मिर्गी के दौरे का सा लगता है!

पंकज नें पिछली तस्वीरों के साथ अन्य देशों में अग्निसंस्कार के बारे में पूछा था. भारतीय महाद्वीप के बाहर मैंने उसके बारे में कहीं नहीं सुना. कुछ पुरानी अँग्रेजी फ़िल्मों में देखा है. बहुत से देशों में लकड़ी की बहुत समस्या है, शायद इस लिए भी वह लोग अग्निसंस्कार के बारे में नहीं सोचते? शायद कोई मानवविज्ञान (anthropology) जानने वाला इस बात पर अधिक प्रकाश डाल सकता है.

Cairo, Egypt: Belly dances are extremely popular in Egypt even if fundamentalist groups say that these are unislamic. In marriage functions, even elderly ladies, usually with their heads covered with hijabs, can also breakout in a frenetic belly dance session.

Cairo, Egitto: La danza del ventre è estremamente popolare in Egitto anche se gruppi fondamentalisti ritengono che sia anti-islamico. Nelle feste dei matrimoni, anche le donne anziane della famiglia, normalmente con le teste coperte dal velo, possono lasciarsi andare in una frentica e gioiosa danza.





2 comments:

  1. आप सदा ही कुछ ना कुछ नया लेकर आते हैं । जिस नृत्य को हम ३ वर्ष अरब लोगों के बीच रहकर ना देख पाए वह आपने यहाँ दिखला दिया । आपका धन्यवाद ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. भारत के बाहर जापान में अग्नि-संस्कार आम है।

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers