Saturday 31 March 2007

Poverty - गरीबी - Povertà

छाईमल्ले, नेपालः गरीबी और संघर्ष के बारे में सारे रूमानी विचार, उसके यथार्थ के सामने झूठे पड़ते हैं.

Chaimalle, Nepal: All the romantic ideas about poverty and struggle seem like lies in front of its reality.

Chaimalle, Nepal: Tutte le idee romantiche riguardo la povertà e la lotta sembrano bugie in confronto alla sua dura realità.




2 comments:

  1. समझा नहीं.. आपने इसे ग़रीबी क्यों कहा..एक स्त्री है.. अपने घर और खेत में काम कर रही है.. उसके पास बच्चे हैं.. बकरियां हैं..प्रकृति का साथ है..आप शहर में लोगों को देखें.. जो प्रकृति के साथ.. जानवरों के साथ से वंचित हैं.. मैं भी उनमें से एक हूँ.. क्या हमारे जैसे लोग सच में अमीर हैं.. जो आने वाले सालों में पानी के लिये लड़ी जाने वाली लड़ाई में प्यासे मरेंगे..

    ReplyDelete
  2. अभय ने लिखा है कि इसमें गरीबी की क्या बात है. शायद यह तस्वीरें वह सब नहीं कह पातीं जो उनसे बात करके समझ में आया था. जब मैं इन तस्वीरों को देखता हूँ तो उन बातों को याद करके उन्हें दूसरे अर्थ देता हूँ!

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers