Saturday 20 January 2007

Hamayun - हमायूँ - Hamayun

दिल्ली, भारतः हमायूँ का मकबरा. हमायूँ पिता बाबर के साथ युद्ध लड़ते लड़ते भारत आये और 22 वर्ष की उम्र में 1530 में बादशाह बने. दस वर्ष बाद, शेर शाह सूरी से हार कर सिंध, ईरान, अफगानिस्तान में घूमते रहे, जिस दौरान उनकी ईरानी पत्नी हमीदा बेगम ने बेटे अकबर को जन्म दिया. 1555 में लड़ाई के बाद उन्होंने दोबारा दिल्ली के बादशाहत सँभाली पर एक वर्ष के बाद ही सीढ़ियों से गिर कर मर गये और अकबर गद्दी पर बैठे. पति का मकबरा बनवाया हमीदा बेगम ने. हमायूँ की दिल्ली, दीन-पनाह को शेरशाह सूरी ने नष्ट कर दिया और आज उसका कोई निशान नहीं है.

Delhi, India: Hmayaun's tomb. First mughal tomb in India. Emigrant to India, he did not spend lot of years here but was the real founder of Mughal rule. Was only 22 when became king and at 32, was forced to go into exile that finished only in 1555. A year later, he died falling from stairs. The tomb was made by her Iranianian wife, Hamida Begum.

Delhi, India: La tomba dell'imperatore Mughal Hamayun. La sua fu una vita movimentata. Arrivò con il suo padre Babur partecipando alle guerre e diventò re in 1530. Dopo 10 anni di regno fu cacciato e passo altri 15 anni girovagando. Nel 1555, tornò al trono di Delhi, ma morì un anno dopo cadendo dalle scale. La tomba fu fatta costruire dalla sua moglie di origine Iraniana, Hamida Begum.



6 comments:

  1. आपका छायाचित्रकारी का कार्य वाकई प्रशंसनीय है

    ReplyDelete
  2. angle को maintain करके भव्यता को और बढ़ा दिया अत्यंत प्राकृतिक…

    ReplyDelete
  3. संजय बेंगाणी20 January 2007 at 14:47

    मकबरा काफी भव्य लग रहा है. उपर मंडराता पक्षी अकेलेपन का भाव पैदा कर रहा है,
    अगर इंसानी उपस्थीति नहीं होती तो एकदम तन्हा मगर भव्य मकबरा.

    ReplyDelete
  4. सुंदर और भव्य छायाचित्र.

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छा एंगिल यूज किया आपने, चार पेडों के पीछ से झांकता मकबरा बहुत सुंदर लग रहा है

    ReplyDelete
  6. सुनील भाई,
    मकबरे के चित्र बहुत शानदार है।
    अगर आप वहाँ गए होंगे तो मकबरे मे आपको बहुत सही सही सीन मिल सकते है। उस बारे मे भी लिखिए ना कुछ।

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers