रुमझाटार, नेपालः मन का विश्वास वृक्ष और निर्जीव पत्थरों में भी भगवान की छवि दे कर प्रार्थना योग्य बना सकता है. समझ में नहीं आता कि चींटीं में भी जीवन देखने वाले, जाति भेद का सोच कर अन्य मानवों के प्रति कैसे निष्ठुर हो जाते हैं?
Rumzatar, Nepal: Credere può aiutarti a scorgere l'ombra della divinità anche negli alberi e nei sassolini. Ma sembra una contradizione che le persone che respettano la vita anche nelle formiche possono essere così crudeli verso altri esseri umani per le diversità di caste!
डुबते को तिनके का सहारा. वैसे ही संकट में ऐसे देवता ही सहारा बनते हैं.
ReplyDelete"वटवृक्ष की शरण में सुरक्षित देवता"
:)