Both the pictures are from 2004-2005 contest.The first is "Wheels of marriage" by Krzystof Glouch and the second is "Participation" by Subash Kumar Sharma. You can see all the pictures of this contest at the WHO site under "ICF Photo contest".
आज दो तस्वीरें विश्व स्वास्थ्य संगठन (वी.स्व.स.) के विकलांगता से सम्बंधित एक छायाचित्र प्रतियोगिता से. इन चित्रों की विषेशता है कि यह मानव जीवन में विकलांगता के स्थान को दया या दयनीयता की दृष्टि से नहीं देखते बल्कि उसे मानव जीवन का अभिन्न अंग मानते हैं और इसलिए जीवन के हर पहलू के साथ घुला मिला कर प्रस्तुत करते हैं. जो दो तस्वीरें मैंने चुनी हैं वे २००५ की प्रतियोगिता से है. पहली तस्वीर का शीर्षक है "विवाह के पहिए", क्रिस्टोफ गोलुख की. दूसरी तस्वीर "भाग लेना", सुभाष कुमार शर्मा की. अगर आप इस प्रतियोगिता की अन्य तस्वीरों को देखना चाहते हैं तो उन्हें अंतरजाल पर वि.स्व.स. के जालस्थल पर "आई.सी.एफ. फोटो कोन्टेस्ट" में पायेंगे.
इन तस्वीरों से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है
ReplyDelete