However the mayor is saying that this year the parade will not pass through the city centre. It makes too much noise and leaves tons of broken bottles, cans and trash every where. The parade organisers are determined that they will pass through the centre of the city. While we wait for them to come to an agreement, here are some pictures from last year's rave.
हर साल की तरह इस वर्ष भी वार्षिक स्वप्न मार्ग परेड के बारे में झगड़ा शुरु हो गया है. हर तरह के बंधनों के विरुद्ध होने वाली यह परेड शराब, नशे, आदि की स्वतंत्रता की माँग करती है. लोग भाँग जैसे पदार्थ या मारिजुआना खुले आम पीते है, बियर और वाईन की नदियां बहती हैं, लोग निर्वस्त्र हो कर सड़कों पर नाचते हैं, रात भर बाग में गीत संगीत की महफ़िल चलती है. इस वर्ष की स्ट्रीट रेव यानि स्वप्न मार्ग पार्टी १ जुलाई को होगी. नगरपालिका कहती है कि परेड को शहर के बीच नहीं घुसने दिया जाये, क्योंकि लोग तोड़ फोड़ करते हैं, गंदगी फैलाते हैं. परेड वाले जिद में हैं कि वे लोग शहर के बीच में से अवश्य गुज़रेंगे. जब तक यह फैसला हो, कुछ तस्वीरें पिछले वर्ष के स्वप्न मार्ग से.
कोई कुछ भी कहे इस प्रकार के समारोह से लोगो कि दबी भावनाएं बाहर निकल जाती हैं, जो मनोविज्ञान कि दृष्टी से अच्छा हैं.
ReplyDeleteहमारे यहां बन्धन हैं होली का त्योंहार भी एक अच्छा माध्यम हैं.