बोलोनिया शहर के दो दृष्य, शहर के बीच बनी आज़िनेल्ला मीनार की छत से. ऊपर जाने के लिए सीड़ियाँ चढ़ चढ़ कर पाँव अवश्य थक जाते हैं पर वहाँ से शहर कितना सुंदर दिखता है. सोचा है कि अगली सर्दियों में जब शहर में बर्फ गिरेगी तो वापस मीनार पर जाऊँगा और बर्फ से ढ़के शहर की तस्वीरें खींचूँगा.
Monday, 12 June 2006
From eagle's eyes - चील की नज़र से
Two views of Bologna, seen from the top of Asinella tower in the old city centre. Bologna is city of towers, most of them built during medieval times, initially for defence purposes and later probably for "mine is longer than yours"! Many of them were destroyed during second world war and now many lie hidden between multistorey buildings. I plan to go up there once when Bologna will be covered with snow.
बोलोनिया शहर के दो दृष्य, शहर के बीच बनी आज़िनेल्ला मीनार की छत से. ऊपर जाने के लिए सीड़ियाँ चढ़ चढ़ कर पाँव अवश्य थक जाते हैं पर वहाँ से शहर कितना सुंदर दिखता है. सोचा है कि अगली सर्दियों में जब शहर में बर्फ गिरेगी तो वापस मीनार पर जाऊँगा और बर्फ से ढ़के शहर की तस्वीरें खींचूँगा.
बोलोनिया शहर के दो दृष्य, शहर के बीच बनी आज़िनेल्ला मीनार की छत से. ऊपर जाने के लिए सीड़ियाँ चढ़ चढ़ कर पाँव अवश्य थक जाते हैं पर वहाँ से शहर कितना सुंदर दिखता है. सोचा है कि अगली सर्दियों में जब शहर में बर्फ गिरेगी तो वापस मीनार पर जाऊँगा और बर्फ से ढ़के शहर की तस्वीरें खींचूँगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अगली बार भी यही कोण रखे. तुलना करेंगे,"पहले-बादमें".
ReplyDeleteसुंदर
ReplyDelete