Prague, Czech Republic: Czechs consider St Wencelav as their patron saint and chruches dedicated to the saint and his monuments are common in the country. Toda's images present the St Wencelas monument in Prague.
प्राहा, चेक गणतंत्रः ईसाई संत वेनसेलाव को चेक गणतंत्र अपना रक्षक संत मानता है और उनके नाम से देश में बहुत से चर्च तथा स्मारक है. आज की तस्वीरों में प्राहा शहर में संत वेनस्लाव स्मारक.
चेक गणतंत्र में जब हिन्दी भाषी जाते हैं तो वहाँ की भाषा के साइनबोर्ड देख कर कहते हैं कि यहाँ के लोग तो बहुत गालियाँ देते हैं, जिसका कारण है उनके शब्दो में "छोद" (Chod) का उपयोग, जिसका अर्थ उनकी भाषा में काम या ओपरेशन है, इसी शब्द से व्यापार, दुकान आदि जैसे शब्द बनते हैं, जैसा कि पहली तस्वीर पर लगे साइनबोर्ड में देख सकते हैं.
Praga, Repubblica Ceca: I cechi considerano San Wencelav come il patrono del loro paese. Chiese dedicate al santo e i suoi monumenti cono comuni nel paese. Nelle immagini di oggi il monumento al San Wencelav a Praga.
***
संत की प्रतिमा के उपर की ओर किस यौद्धा का शिल्प है?
ReplyDeleteक्या वहाँ ch का उच्चारण च की जगह छ होता है?
यह वाक्य गड़बड़ लिखा गया है,"संत वेनसेलाव को चेक गणतंत्र अपना रक्षक संत है" में "मानता" जुड़ दें. (मीनमेख के लिए क्षमा)
संजय लेखनी की भूल बताने के लिए धन्यवाद, उसे तुंरत ठीक किया है.
ReplyDeleteCh का उच्चारण उनकी बोली में "च" या "क" के बदले "छ" से अधिक मिलता है.
इस स्मारक में योद्धा की मूर्ति शायद स्वंय संत की है जो कि बोहेमिया के ड्यूक थे और उन्हें स्लेव तथा चेक लोगों में ईसाई धर्म फ़ैलाने के लिए और नवधर्म के लोगों की रक्षा करने के लिए संत बनाया गया.
Behtreen Chitra...
ReplyDeleteसुनील जी!
ReplyDeleteआपका तस्वीरों वाला ब्लॉग बहुत अच्छा लगा। राजभाषा हिंदी ब्लॉग पर आपने जो टिप्पणी की वह हौसला अफ़ज़ाई के लिए महत्वपूर्ण है। उसमें दवाई कंपनियों वाली बात एक वास्तविक मुलाकात पर आधारित है। दवाई कंपनियों की कुछ ऐसी बातें सामने आईं जिन्हें नहीं लिख पाया। फिर भी आपने ठीक पकड़ा। आभार।