Saturday, 24 July 2010

Temple - Tempio - मंदिर

A traditional temple in a village near Hue, Vietnam
A buddhist temple in a village near Hue, Vietnam
A buddhist temple in a village near Hue, Vietnam

Hue, Vietnam: In Hue province, I visited a village that was full of old temples. Some images of a brightly coloured temple from that village are presented that show the distinctive features of a traditional Vietnamese Buddhist temples, the statues of phoenix and mythological animal made of different animal parts.

हुए, वियतनामः हुए प्रांत का एक गाँव मंदिरों से भरा था, जिधर देखो उधर मंदिर. वहीं के एक चटख रंग वाले मंदिर की तस्वीरें जिनमें वियतनामी बुद्ध मंदिरों के विशिष्ठ गुण, यानि कि फीनिक्स तथा विभिन्न जन्तुओं के सम्मिश्रण से बने पशु की आकृतियाँ, दिखती हैं.

Hue, Vietnam: Nella provincia di Hue, siamo andati in un villaggio che era pieno di vecchi templi. Oggi presento alcune immagini di un tempio dei colori vivaci da quel villaggio, che mostrano i tratti distintivi dei templi tradizionali buddisti del Vietnam, ciò è, la fenice e l'animale mitologico composto dalle parti di diversi animali.

7 comments:

  1. वियेतनाम नें मन्दीर बचे हुए है, इसका अनुमान नहीं था. बरसात में धूल कर रंग और उभर आए है. एक तस्वीर पूरे मन्दीर की भी होती तो.... :)

    ReplyDelete
  2. मंदिर के द्वार पर ताला लगा था, इस लिए पूरे मंदिर की तस्वीर लेना संभव नहीं था! :-)

    ReplyDelete
  3. दादा सारे संसार का चक्कर काटने का मन करने लगा है आपके चित्रों को देखकर। मस्त रंगबिंरगी दुनिया है। पर क्या करें संभव नहीं लगता। आपके कुछ चित्रों को फिर से अपुन ने पूरे अधिकार से चोरी कर लिया है और अपने पोस्ट पर लगा दी है। उधर का चक्कर मार लीजिएगा कि दुसरों के माल को चुराने का कभी कितना शानदार नतीजा आता है। हीहीहीहीहीही
    पोस्ट का पता है
    http://boletobindas.blogspot.com/2010/07/blog-post.html

    औऱ हां भई आपको डायबटीज नहीं होगी। होगी तो खास जुन, जुलाई और अगस्त के कुछ तारिखों पर उगे जामुन खिलाकर उसे दुर कर देंगे। चिंता कौनी करनी दादा.....

    ReplyDelete
  4. This lion like creature is very very similar to the ones found outside old houses in orissa .

    ReplyDelete
  5. मुनीष, उड़ीसा से लोग पूर्व की ओर फ़ैले और उनके वंशज शायद आज बाली द्वीप में दिखते हैं. कम्बोज यानि कम्बोडिया के अंगकोर वाट जैसे मंदिर बनाने वाले और मध्य दक्षिणी वियतनाम में चम्पा का साम्राज्य बनाने वाले भी क्या उड़ीसा से ही थे, यह मुझे मालूम नहीं. लेकिन इससे यह तो समझ में आता है कि पूर्वी
    एशिया के वास्तुशिल्प में एक दूसरे का प्रभाव अवश्य पड़ा होगा. हाँ, वियतनाम की मूर्ती में यह शेर नहीं है, केवल शेर के शरीर का पिछला हिस्सा लिया है, पूँछ अलग जन्तु की, कान अलग जन्तु के, मुख बंदर जैसा, यह विभिन्न जन्तुओं से बना मिला जुला मिथिक जन्तु है.


    रोहित तुम जितनी तस्वीरें ले कर अपने चिट्ठे पर लगा लो, मुझे कोई शिकायत नहीं होगी. जैसे मैने मंदिर की तस्वीरें अपने कैमरे से चोरी कर लीं, तुम्हारी चोरी भी वैसी ही है. लेकिन मीठी प्रंशसा से हुई डायबीटीज़ का इलाज़ करने के लिए भारत जामुन खाने आने की सलाह बढ़िया है! :-)

    ReplyDelete
  6. Singapur=Singhpur . The connection has been there !

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers