Bologna, Italy: Taking the dog out for his walk is a problem. When he pulls, I feel that I am going to slip and break some bones. Bright red berries under the snow remind of ear rings of a pretty girl getting ready for the new year party. I think that people selling ice-candies would have an easy job here, just pluck a leaf from the tree, pour on it the coloured sugary solution, and ice candy is ready for licking!
बोलोनिया, इटलीः अपने कुत्ते के साथ बर्फ़ में सैर को निकलने की आफत है. जब वह खींचता है तो लगता है कि अभी फ़िसले और हड्डी टूटेगी. कभी लाल रंग की बेरियों को देख कर "गिरा है किसी का झुमका" की याद आती है. कभी पत्तों पर जमी बर्फ को देख कर सोचता हूँ कि यहाँ रंग बिरंगे बर्फ के गोले बेचने वाले का काम कितना आसान हो जाता. सीधा पेड़ से पत्ता तोड़ो, उस पर रंगीन चाशनी डालो, चूसने के लिए गोला तैयार!
Bologna, Italia: Portare il cane per il passeggio è un problema. Quando lui tirà ho paura di scivolare e rompere qualche osso. Le palline rosse di un albero mi fanno pensare agli orecchini di una ragazza che si prepara per la festa di capo d'anno. La neve sugli alberi mi fa pensare ai ghiaccioli. Sarebbe bello prendere una foglia con la neve, spruzzare sopra un po' di liquido colorato e dolce, e mangiarli!
तिसरी वाली यम्मी है :)
ReplyDeleteबहुत सुंदर! मुझे तो यह स्नो कर्फ्यू लग रहा है।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर चित्र है.........
ReplyDeleteबचपन में हम एक एसा ही चटख लाल बेरीनुमा फल खाते थे जिसे गर्ने की झाड़ियों से कांटो से बच-बच कर तोड़ते थे हम
ReplyDeleteबोले तो बिंदास के ब्लोग पर क्या गई उन्होंने आपके ब्लोग,ब्लोग नही फोटोज देखने के लिए बोला और मैं.....यहीं ठहर गई. एक से बढ़ कर एक फोटोज.
ReplyDeleteसचमुच सोचती हूँ बरफ के गोले बेचने का बिजनस चालु कर दूँ यहाँ.हा हा हा
रियली आप बधाई के पात्र हैं.केमरे से कविता लिखते हैं.