वियेना, आस्ट्रिया - चाहे वह पुराने राजों महाराजों के जमाने की बात हो, चाहे आज के जनतंत्र की, शासन का अर्थ आम जनता पर रोब जमाना है, यह दिखाना है कि कहने को कि सच में ताकत हमारे पास हैं. उसी ताकत को स्पष्ट करने के लिए शासन के आसपास भव्य स्मारक, मूर्तियाँ, ऊँचे भवन बनाये जाते हैं. वियेना की संसद के सामने बनी इस मूर्ती में यही शासन की ताकत है.
Viena, Austria: It doesn't matter if we talk of kings of the past or of the democratic governments of today, to rule means to show your power on the people. This power is made evident through grand monuments, statues and imposing buildings. This group of statues in front of Austrian parliament exudes that same power.
Vienna, Austria: Non importa se parliamo dei re del passato o dei governi democratici di oggi, governare vuol dire far vedere il proprio potere sulle persone. Per chiarire dove sta il potere, si costruiscono grandi monumenti, statue e edifici imponenti. Il gruppo di statue di fronte al parlamento autriaco, mostra questo potere.
__________
सुंदर छाया। लेकिन उन से भी सुंदर आप की टिप्पणी।
ReplyDeleteदूसरी और तीसरी फोटो बढ़िया लगी। वाकई शासन करने वाले बड़े-२ स्मारक बनवा के अपना शक्ति प्रदर्शन करते हैं, यह तो प्राचीन समय से चला आ रहा है। प्राचीन मिस्र में मिस्र के सबसे बड़े फैरोह रामसीस द्वितीय ने अपनी तथा अपनी रानी की दैत्याकार मूरत बनवा के दक्षिणी सीमा पर रखवा दी थी ताकि हर आने वाला हर परदेसी और विदेशी नुमाइंदा भय खाए कि मिस्र का शासक इतना ताकतवर है! :)
ReplyDeleteआज वियेना से आई ख़बरें तो अच्छी नहीं थी, लेकिन आप की टिप्पणी और फोटोयें बहुत भायी।
ReplyDeletePower intoxicates! O Lord i wanna have some!
ReplyDelete