Sunday 26 October 2008

Autumn - Autunno - पतझड़

बोलोनिया, इटलीः आज रात को सुबह तीन बजे घड़ी को पीछे करने का समय था. सारे यूरोप में आज समय एक घँटा पीछे करने से अपने प्राकृतिक स्थान पर आ गया. चूँकि गर्मियों में सुबह सूरज बहुत जल्दी निकलता है, तब घड़ी एक घँटा आगे कर दी जाती है ताकि लोग जब काम से शाम को घर लौटें तो उन्हें अपने परिवार के साथ दिन की रोशनी में कुछ समय बिताने को मिले. इसलिए गर्मियों के समय को "रोशनी बचाने वाला समय" कहा जाता है. इसका यह अर्थ भी है कि आज पतझड़ शुरु हो गया. सुबह बाग में पीले, भूरे, कत्थई होते हुए और ज़मीन पर गिरे पत्तों को देख कर लगा कि उनका असली पतझड़ तो बहुत पहले से ही शुरु हो चुका था, वे आज की सरकारी घोषणा के इंतज़ार में नहीं बैठे थे.

Bologna, Italy: Tonight the watches were put back by one hour in all of Europe. The sunlight saving summer time is over and autumn has officially arrived. In the park, there were all the autumn colours of yellow, red, & brown in the leaves of the trees and those fallen on the ground.

Bologna, Italia: Stanotte, le lancette degli orologi sono tornate in dietro di un'ora in tutta l'Europa. L'orario salva luce delle estate è finito e l'autunno è arrivato ufficialmente. Nel parco i colori autnunnali, sfumature di giallo, marone, rosso, sono dappertutto nelle foglie sugli alberi e in quelle cadute per terra.









___________

4 comments:

  1. पतझड़ सम्मोहित करता है!! नायाब चित्र

    ReplyDelete
  2. दिपावली की शूभकामनाऎं!!


    शूभ दिपावली!!


    - कुन्नू सिंह

    ReplyDelete
  3. सुन्दर चित्र, यहां अमेरिका में पतझड समाप्ति की ओर है, समय मिलते ही कुछ तस्वीरें प्रकाशित करुंगा।

    आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनायें

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers