Bologna, Italy: I like very much the work of Italian sculptor Nicola Zamboni. For the gardens of a fifteenth century building called Villa Spada, he has made twelve terracotta statues of women to represent twelve months of the year. The woman representing September is pregnant, and the expression of her face is so beautiful and tender that I feel like watching it for hours.
बोलोनिया, इटलीः इतालवी शिल्पकार निकोला ज़म्बोनी का शिल्प मुझे बहुत अच्छा लगता है. विल्ला स्पादा नाम के पँद्रहवीं शताब्दी के भवन के बाग में उन्होंने "बारह महीने" नाम की टेराकोट्टा मिट्टी की बारह नारी मूर्तियाँ बनायी हैं, जिनमें वर्ष के हर माह को एक नारी आकृति में दिखाया है. सितम्बर माह की युवती गर्भवति है, जिसके चेहरे के भाव इतने सुन्दर और मधुर हैं कि मन करता है देखता ही रहूँ.
Bologna, Italia: Mi piacciono molto le opere dello scultore italiano Nicola Zamboni. Per i giardini di Villa Spada, un edificio cinquecentesco, lui ha creato dodici statue di donne in terracotta per rappresentare i dodici mesi del anno. La donna che rappresenta il mese di settembre è in cinta e l'espressione del suo viso è così bella e tenera che vorrei guardarla per delle ore.
***
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल १४ /५/१३ मंगलवारीय चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां स्वागत है ।
ReplyDeleteधन्यवाद राजेश कुमारी जी :)
Deleteमूर्ति को देख कर मुस्कान आ गई, जैसे मुस्कान को देख कर मुस्कान आती है.
ReplyDelete