London, UK: In seventeenth-eighteenth century Europe, it was common to make art inspired from ancient myths. There are 3 such examples today. First image is of sculpture by Thomas Bank, it has water nymph Thetis bathing her son Achilles in sacred river to protect him. However, ankle of Achilles did not touch water and remained vulnerable and died from an arrow in that ankle.Second image is by Antonio Canova, of Theseus and Minotaur. Behind Thesus's right leg, you can see the cord that would help him to escape from the labyrinth. Finally last image is of Eve by Edward H. Bailey, sitting near the lake and talking to Adam about her own reflection in the water. All three sculptures are made of marble.
लन्दन, ब्रिटेनः सताहरवीं-अठाहरवीं शताब्दी के यूरोप में प्राचीन मिथकों से प्रेरित कला का बहुत ज़ोर था, उसी के तीन नमूने प्रस्तुत हैं. पहली तस्वीर में थोमस बैंक की कृति है जिसमें जलपरी थेटिस और उसके बेटे एकिल्लिस की कथा है. बेटे की रक्षा के लिए थेटिस ने उसे पवित्र नदी के जल में नहलाया लेकिन उसके पाँव के पास का कुछ हिस्सा जल में नहीं गया क्योंकि वहाँ मा का हाथ था और एकिल्लिस की मृत्यू उसी जगह पर तीर लगने से हुई. दूसरी तस्वीर में अंतोनियो कानोवा की कृति थेसुज़ है जिसने बैल रूपी दानव मिनोटौर को मारा है. थेसुज़ की दायीं टाँग के पीछे वह रस्सी देख सकते हैं जिसके सहारे वह भूलभुलैंयाँ से बाहर निकलने में सफ़ल हुआ. अंतिम तस्वीर एडवर्ड बैली की है जिसमें हव्वा हैं, झील के किनारे बैठी, अपनी ही छवि पर आदम से बात करती हुई. तीनो कलाकृतियाँ संगमरमर की बनी हैं.
Londra, Gran Bretagna: Nell'Europa del 17-18mo secolo, era comune apprezzare arte ispirata dagli antichi miti come si può vedere nei 3 esempi di oggi. Prima immagine è della scultura di Thomas Bank con Thetis che bagna il figlio Achille nel fiume sacro per la sua protezione. Ma non riusci a bagnare la sua caviglia che restò vulnerabile e alla fine Achille morì per una ferita alla caviglia. Seconda immagine è della scultura di Antonio Canova con Theseus e Minotauro. Dietro la gamba destra di Theseus, si può vedere la corda che lo aiuterà a sfuggire dal labirinto. L'ultima immagine ha Eva di Edward H. Bailey, seduta vicino al lago che parla con Adamo riguarda la propria riflessione nell'acqua. Tutte le tre sculture sono in marmo.
***
बहुत सुन्दर मूर्तियां हैं ..
ReplyDeleteधन्यवाद. सचमुच मूर्तियाँ बहुत सुन्दर हैं
DeleteSunil Sir, Dhanyavad. Bivran dene se murtio ke peeche
ReplyDeletechipi bhawa avam kahani ka pata chal gaya.
शर्दू, तुम्हें भी धन्यवाद, क्योंकि तुम्हारे लिखने से लगता है कि किसी से बात हुई, नहीं तो बात एकतरफ़ा ही रह जाती :)
Deleteशायद असली बात तो कहानी ही है, तस्वीरें तो बातें करने का बहाना हैं!:)
ReplyDeleteमिथक वास्तव में कहीं न कहीं से प्रेरित होते है. कोरी कल्पना भी नहीं होते...हाँ राई का पहाड़ जरूर बन जाता है :)
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर शिल्प है और उनसे जुड़ी कहानियाँ भी.
धन्यवाद संजय, हाँ सही बात है कि मिथकों में कुछ न कुछ बात अवश्य होती है, पर वह बात बहुत पुरानी हो, या साँकेतिक भाषा में भी हो सकती है, उन्हें समझना कभी कभी कठिन होता है.
Delete