Bologna, Italy: Some shining silver coloured faces from the summer festival.
बोलोनिया, इटलीः ग्रीष्म ऋतु समारोह से चाँदी के रँग में रँगे, कुछ चमकीले चेहरे.
Bologna, Italia: Alcune persone con il tocco luccicante del argento dalla festa Partot di quest anno.
***
रंग जरूर चमकिले हैं मगर वास्तविक चेहरों की चमक गायब लग रही है. थके हुए हैं या कुछ और कारण है...
ReplyDelete२२ जुलाई. ........यानी आपने कल ही पोस्ट डाली है.और देखिये मैं आ गई.हा हा हा.आपको खुशी हो न हो .मैं जब भी आपके ब्लोग्स पर आती हूँ मुझे बहुत खुशी होती है सर!
ReplyDeleteग्रीष्म ऋतु समारोह से चाँदी के रँग में रँगे चमकीले चेहरों को देख कुछ प्रश्न दिमाग में कौंध गए ......... ये लोग ऐसा क्यों करते हैं? इस बारे में दो पंक्तियाँ लिख देते तो मजा भी आता और जानकारी भी मिलती.यूँ...........हम-इंसान-कहीं भी रहे खुशियों को प्रकट करने के तरीके सबके एक-से हैं.सुन्दर फोटोज !
संजय, मैंने ध्यान नहीं किया था कि तीनों तस्वीरों में कुछ उदासी थकान सी है, पर तुमने देख लिया! धन्यवाद.
ReplyDeleteइंदू जी, चूँकि यहाँ ठीक से गर्मी तो साल में एक दो महीने ही पड़ती है, इस लिए कम आने वाले मेहमान की तरह उसकी बहुत आव भगत होती है, ग्रीष्म ऋतु समारोह में. हमारे शहर बोलोनिया में देश विदेश से बहुत छात्र पढ़ने आते हैं, वही मिल जुल कर इसमें रंग बिरंगी पौशाकें पहन कर इसे नृत्यों से सजाते हैं. इसकी तैयारियाँ तीन माह पहले शुरु हो जाती हैं.