Friday, 22 July 2011

Shining - Luccicante - चमकीले

People in silver costumes - Partot Bologna, 2011 - images by S. Deepak
People in silver costumes - Partot Bologna, 2011 - images by S. Deepak
People in silver costumes - Partot Bologna, 2011 - images by S. Deepak

Bologna, Italy: Some shining silver coloured faces from the summer festival.

बोलोनिया, इटलीः ग्रीष्म ऋतु समारोह से चाँदी के रँग में रँगे, कुछ चमकीले चेहरे.

Bologna, Italia: Alcune persone con il tocco luccicante del argento dalla festa Partot di quest anno.

***

3 comments:

  1. रंग जरूर चमकिले हैं मगर वास्तविक चेहरों की चमक गायब लग रही है. थके हुए हैं या कुछ और कारण है...

    ReplyDelete
  2. २२ जुलाई. ........यानी आपने कल ही पोस्ट डाली है.और देखिये मैं आ गई.हा हा हा.आपको खुशी हो न हो .मैं जब भी आपके ब्लोग्स पर आती हूँ मुझे बहुत खुशी होती है सर!
    ग्रीष्म ऋतु समारोह से चाँदी के रँग में रँगे चमकीले चेहरों को देख कुछ प्रश्न दिमाग में कौंध गए ......... ये लोग ऐसा क्यों करते हैं? इस बारे में दो पंक्तियाँ लिख देते तो मजा भी आता और जानकारी भी मिलती.यूँ...........हम-इंसान-कहीं भी रहे खुशियों को प्रकट करने के तरीके सबके एक-से हैं.सुन्दर फोटोज !

    ReplyDelete
  3. संजय, मैंने ध्यान नहीं किया था कि तीनों तस्वीरों में कुछ उदासी थकान सी है, पर तुमने देख लिया! धन्यवाद.

    इंदू जी, चूँकि यहाँ ठीक से गर्मी तो साल में एक दो महीने ही पड़ती है, इस लिए कम आने वाले मेहमान की तरह उसकी बहुत आव भगत होती है, ग्रीष्म ऋतु समारोह में. हमारे शहर बोलोनिया में देश विदेश से बहुत छात्र पढ़ने आते हैं, वही मिल जुल कर इसमें रंग बिरंगी पौशाकें पहन कर इसे नृत्यों से सजाते हैं. इसकी तैयारियाँ तीन माह पहले शुरु हो जाती हैं.

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers