Europe: Just couldn't find the right words to explain what I wanted to express with these three images. Finally thought that complex emotions can be left without words or explanations, so that you can give them your own meanings!
यूरोपः आज की तस्वीरों के साथ क्या लिखा जाये, कोशिश करके भी कुछ समझ नहीं आया. लगा कि जटिल भावनाओं को शब्द न ही दिये जायें तो बेहतर होगा. आप स्वयं ही सोचिये, इन तीन तस्वीरों को साथ चुन कर मैं क्या कहना चाहता हूँ!
Europa: Non riuscivo a trovare le parole adatte per descrivere quello che voglio dire con queste tre immagini. Forse le emozioni complesse dovrebbero lasciate senza parole, così potete darle i significate che ritenete più opportuni!
***
काला रंग भले ही अंधेरे व शोक का रंग माना जाता हो, काले में ही गहराई है. अन्य रंगों को गहनता मिलती है.
ReplyDeleteदुसरी तस्वीर में दूर भिड़भाड़ भले ही हो, मेरी आँखें परिंदो पर ठहर रही है.
और दुसरी तस्वीर में ग्राफिक पर. एक डिजाइनर को प्रेरणा मिली :)
पहली तस्वीर में गति है, उत्साह है तो दुसरी में महिला उदास है ठहराव है. और तिसरी में सब निर्जीव.