Europe: I was getting bored with choosing images on the same theme and same colours, so today I decided to break the rules. Today's images come from different countries, the subjects are different, only the colour combination of red and white is the same. They reminded me of an old cigarette ad in cinema halls in India, in which Raj Babbar would fight with the goons and say, "Those who smoke Red & White are different."
यूरोपः इतने दिनों से एक विषय पर एक रंग की तस्वीरें खोज खोज कर ऊब गया था, आज दिल गया कि नियम तोड़े जायें. इसलिए आज की तस्वीरें विभिन्न देशों से हैं, विषय भी अलग हैं, बस रंगों के तालमेल में लाल और सफ़ेद साथ साथ हैं. तस्वीरें चुनी तो बहुत पहले के सिनेमा में दिखाये जाने वाले विज्ञापन याद आ गये जिसमें राज बब्बर गुँडों को मार कर कहते थे, "रेड और व्हाईट पीने वालों की बात ही कुछ और है!"
Europe: Ero un po' annoiato dalla scelta di immagini sullo stesso tema e stessi colori, così ho pensato che oggi potevo cambiare le regole. Le immagini di oggi sono da diversi paesi, i temi sono diversi, solo i colori sono simili, rosso e bianco. Quando ho scelto queste immagini, ho pensato ad una vecchia pubblicità che si vedeva nei cinema bollywoodiani, quando l'attore Raj Babbar, dopo aver battuto i cattivi diceva, "Quelli che fumano Red & White sono diversi."
***
अगर दो तस्वीरों में मानव है तो दुसरी तस्वीर निर्जन वाली क्यों?
ReplyDeleteतीनों तस्वीरें कहाँ कि है वह भी लिखा होता तो ज्यादा बेहतर होता.
पहली और दुसरी तस्वीर में मुझे स्वयं सेवक कलाकार लग रहे हैं.
लाल व सफेद कि बात ही कुछ और है. मजे की बात यह है कि दोनों रंगों का स्वभाव एकदम विपरीत है.
यही तो कह रहा था कि इस बार तीनों तस्वीरों में रंग के अतिरिक्त और कुछ भी एक जैसा नहीं, देश अलग, जगह अलग, लोग अलग!
ReplyDeleteitz a very ideal combination of colours .Red is energy white is peace, Red is life white is death, Red is fire white is wind !
ReplyDelete