Tuesday, 13 July 2010
Tiny monkey - Scimmietta - छोटा बंदर
Porto Nacional, Tocantins, Brazil: It is a really tiny monkey, almost as small as a squirrel. Found in central and north Brazil, its local name is Mico Estrella (Tiny star) and its scientific name is Callithrix pencillata.
पोर्तो नास्योनाल, तोकानचिन, ब्राज़ीलः इतना छोटा सा है यह बंदर, गिलहरी जितना. मध्य ब्राज़ील में पाया जाने वाला, वहाँ की भाषा में इसे मिको एस्त्रेला यानि छोटा तारा कहते हैं और इसका वैज्ञानिक नाम है कैलीथ्रिक्स पेनिसिलाटा.
Porto Naçional, Tocantins, Brasile: E' una scimmietta molto piccola, grande come uno scoiattolo. Si trova nel centro e nord del Brasile. I brasiliani lo chiamano Mico Estrella (Piccola stella) mentre il nome scientifico è Callithrix pencillata.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
फिर तो इसे पाला जा सकता होगा?
ReplyDeleteसंजय, पालतू बंदर तो मैंने नहीं देखे, हाँ जैसे भारत में होता है कि बंदर मनुष्य के नज़दीक रहते रहते, डरते नहीं, घर में घुस जाते हैं, कुछ उठा ले जाते हैं, वैसा ही ब्राज़ील में भी होता है. हमारी मीटिंग चल रही थी, तो यह बंदर ऊपर लगे लकड़ी के खम्बों पर बहुत धमाल कर रहे थे, लेकिन करीब जाते ही तेज़ी से भाग जाते थे. इसलिए सभी तस्वीरें ज़ूम से खींची हुई हैं.
ReplyDelete