Friday 22 August 2008

Waiting - Attesa - इंतज़ार

योंगशेंग, युन्नान, चीनः दक्षिण चीन के इस भूले भटके गाँव में जीवन सँध्या की छाँव में खड़े इन लोगों के लिए जीवन शायद चेयरमेन माओ के समय पर ही रुक गया है.

Yong Sheng, Yunnan, China: In this forgotten village of south west China, time seems to have stopped in chairman Mao's period.

Yong Sheng, Yunnan, Cina: In questo villaggio sperduto della Cina sud occidentale, il tempo sembra essersi fermato ai tempo di Mao.








__

3 comments:

  1. यह तो कोई बात न हुई - इन लोगों के लिए जीवन शायद चेयरमेन माओ के समय पर ही रुक गया है.
    ऎसी कोई भी बात कह्ते हुए आने वाले शायद का मतलब क्या है ?
    यही न कि जो कुछ कहा जा रहा है सिर्फ़ मेरे आग्रह हैं,तथ्य आप ढूंढिये।

    ReplyDelete
  2. क्या माओ की आत्मा इन छवियों को देखकर खुश होती होगी? :)

    ReplyDelete
  3. कौन कहता है सिगरेट पीने से उम्र कम होती है? :)

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers