पहले तो तस्वीर आपने अच्छी ली हैं, यह रूटीन टिप्पणी होती जा रही हैं अतः कुछ और भी जोड़ देता हूँ, इसे छिद्रांवेष्ण भी कह सकते हैं. सुन्दर प्रतिमाओं का बुरा हाल देख कर लगता हैं सभी जगह एक ही कहानी हैं. बेचारा कबुतर भी एक टाँग पर खड़ा हो कर प्रतिमाओं की नकल करता प्रतित हो रहा हैं. बुरा न माने अगर भुल से भी कबुतर फ्रेम में आया हैं तो भी वह तस्वीर को जिवंत ही बना रहा हैं.
अगर हम थक गए तो उस रचनाकार का क्या होगा जिसने अथक परिश्रम करके हमें बनाया है,इस आस में कि हम कभी थकें नहीं. हम इंसान नहीं हैं जो अपने सृजनकार तथा अपनों के साथ ही गद्दारी करें।
संजय, मुझे भी "तस्वीर अच्छी है" पढ़ कर उतना अच्छा नहीं लगता जितना यह टिप्पणी पढ़ कर लगा. कबूतर की एक ही टाँग दिख रही है, यह मुझे नहीं दिखा था, पर कबूतर को तस्वीर में लेना अवश्य अपनी मर्जी से किया था, क्योकि मुझे बेजान तस्वीरें जिसमें कोई जीव या मानस न हो, मुझे कम जचतीं हैं.
Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद
पहले तो तस्वीर आपने अच्छी ली हैं, यह रूटीन टिप्पणी होती जा रही हैं अतः कुछ और भी जोड़ देता हूँ, इसे छिद्रांवेष्ण भी कह सकते हैं.
ReplyDeleteसुन्दर प्रतिमाओं का बुरा हाल देख कर लगता हैं सभी जगह एक ही कहानी हैं.
बेचारा कबुतर भी एक टाँग पर खड़ा हो कर प्रतिमाओं की नकल करता प्रतित हो रहा हैं.
बुरा न माने अगर भुल से भी कबुतर फ्रेम में आया हैं तो भी वह तस्वीर को जिवंत ही बना रहा हैं.
अनूठा चित्र ।
ReplyDeleteमूर्तियाँ कह रही हैं--
अगर हम थक गए तो उस रचनाकार का क्या होगा
जिसने अथक परिश्रम करके हमें बनाया है,इस आस
में कि हम कभी थकें नहीं. हम इंसान नहीं हैं जो
अपने सृजनकार तथा अपनों के साथ ही गद्दारी करें।
आपकी फोटोग्राफी और संजय जी की नज़र की बारीकी तारीफ के काबिल है।
ReplyDeleteसंजय, मुझे भी "तस्वीर अच्छी है" पढ़ कर उतना अच्छा नहीं लगता जितना यह टिप्पणी पढ़ कर लगा. कबूतर की एक ही टाँग दिख रही है, यह मुझे नहीं दिखा था, पर कबूतर को तस्वीर में लेना अवश्य अपनी मर्जी से किया था, क्योकि मुझे बेजान तस्वीरें जिसमें कोई जीव या मानस न हो, मुझे कम जचतीं हैं.
ReplyDeleteReally a great photographs, and equally meaningful comment.
ReplyDeleteCongrats!