Thursday 12 October 2006

Faith regained - दबी छुपी भक्ति - Fede ritrovata

Beijing, China: During the leadership of Mao, temples were desecrated, priests jailed or killed. But in the last twenty years gradually chinese have rediscovered going to temples and lighting incense sticks, though it is not easy to see many priests.

बेजिंग, चीनः श्रीमान माओ के शासन के दौरान चीनियों ने पुराने मंदिरों को तोड़ कर वहाँ काम करने वाले बौद्ध भिक्षुकों को मार या भगा डाला था. पर पिछले बीस वर्षों में धीरे धीरे चीनवासियों ने भूली हुई भक्ती को फ़िर से खोज लिया है, हालाँकि भिक्षुक और पुजारी आज भी कठिनाई से ही देखने को मिलते हैं.

Pecchino, Cina: Durante gli anni di Mao, avevano distrutto i templi e ucciso o imprigionato i preti. Negli ultimi 20 anni, gradualmente i cinesi hanno riscoperto la preghiera, anche se è ancora difficile vedere molti preti.




1 comment:

  1. तस्वीर कुछ पुरानी लग रही हैं. खैर चीन की सैर भी कर ली.
    आस्था को जबरदस्ती खत्म नहीं किया जा सकता और न ही पैदा किया जा सकता हैं. इस बात का यह उत्तम उदाहरण हैं.
    कुछ लोग तो फोटो के लिए ही अगरबत्ती जला रहे लगते हैं. ;)

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers